2020 सभी के एक मुश्किल साल रहा है. कोरोना संकट के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई. अब सब की निगाहें 2021 की तरफ है. नया सभी के लिए खुशियां लेकर ऐसा सब चाहते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय जिन्हें अपनाने से साल भर आपको पैसों की किल्लत नहीं होगी, घर में सुख समृद्धि आएगी.




  • घर की उत्तर दिशा में कोई भी अनावश्यक वस्तु न रखें. साल के पहले दिन घर की पूर्वोत्तर दिशा में पानी से भरा कलश और नारियल जरूर रखें.

  • नए साल के मौके पर घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ रहेगा. आप चाहें तो तुलसी या मनी प्लांट भी लेकर आ सकते हैं. इन पौधों का घर में रहना बेहद शुभ माना जाता है.

  • जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें यह उपाय करना चाहिए. अपने घर की पूर्व-उत्तर दिशा यानि ईशान कोण को बिलकुल साफ रखें. इस दिशा किसी पात्र में साबुत नमक भरकर रख दें. इस नमक को हर महीने बदलना होगा. ऐसा करने से आपकी पैसों की किल्लत दूर हो जाएगी.

  • धन के देवता कुबरे प्रतिमा या तस्वीर पूजा घर में रखें और उसकी नियमित पूजा करें. इसके साथ ही आप कुबेर यंत्र को अपनी तिजोरी में स्थापिक कर सकते हैं. धन में वृद्धि के लिए यह बहुत प्रभावशाली उपाय है.

  • वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम दिशा) की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें. मिट्टी के पात्र में सोने और चांदी के सिक्कों को लाल कपड़ें में बांधकर यहां रख दें. इस बर्तन को अनाज गेंहू या चावल से भर दें. इससे आपके घर में धन का प्रवाह कभी रुकेगा नहीं.


यह भी पढ़ें:


New Year Shayari: साल 2021 पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इन चुनिंदा शायरी के जरिए करें न्यू ईयर विश