Tuesday Live: हनुमान जी की पूजा करने से बढ़ता है आत्मविश्वास, आज बना है उत्तम संयोग

Tuesday Live: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने और व्रत रखने से बजरंबली की कृपा प्राप्त होती है. आज मंगलवार को इन उपायों को करने से शनि का दोष भी दूर होता है.

ABP Live Last Updated: 26 Dec 2022 05:58 PM

बैकग्राउंड

Tuesday Live: हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. हनुमान जी अपने भक्तों को जरा सी भी कष्ट नहीं आने देते हैं. जो लोग हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करता है, प्रत्येक मंगलवार को व्रत रखता है और अनुशासन का पालन करता है, उसे हनुमान जी की कृपा अवश्य प्राप्त होती है.


मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है. जिन लोगों का मंगल कमजोर होता है वो लोग आज के दिन कुछ खास उपायों से इसे मजबूत बना सकते हैं.


मंगलवार का दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन सुदंरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना विशेष फलदायी होता है. माना जाता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से भक्तों के सारे काम बनने लगते हैं. आइए जानते हैं सुदंरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने की सही विधि.


मंगलवार के दिन ऐसे करें सुंदरकांड 


मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें. सुंदरकांड का पाठ करने से पहले पूजा स्थल पर रखी हनुमानजी की मूर्ति की विधिपूर्वक पूजा करें. सीता-राम और हनुमान जी की भी मूर्तियां पास में रखें. इसके बाद फल-फूल, मिठाई और सिंदूर से हनुमान जी की पूजा करें. सुंदरकांड का पाठ शुरू करने से पहले गणेश वंदना करें. सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.