Mercury Transit 2020: तुला राशि में 22 सितंबर 2020 को बुध ग्रह प्रवेश होने जा रहा है. यानि तुला राशि में बुध शाम 16 बजकर 55 मिनट पर प्रवेश करेंगे. बुध इस समय कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. लेकिन 22 सितंबर को बुध तुला राशि में अपनी यात्रा आरंभ करेंगे. बुध ग्रह 14 अक्टूबर को वक्री अवस्था में रहते हुए तुला राशि में प्रात: 6 बजकर 32 मिनट तक रहेंगे. विशेष बात ये हैं कि तुला राशि में ही बुध 3 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे.
बुध ग्रह का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में बुध को सभी ग्रहों में युवराज का दर्जा प्राप्त है. जन्म कुंडली में जब बुध शुभ और मजबूत अवस्था में हो तो ये बहुत ही अच्छे फल प्रदान करते हैं. वहीं जब बुध कमजोर होते हैं तो अशुभ फल प्रदान करने लगते है. अशुभ बुध व्यक्ति को सुंदरता को भी प्रभावित करता है ये कोई त्वचा संबंधी रोग भी दे सकता है. शुभ होने पर बुध शिक्षा, व्यापार और कला के क्षेत्र में विशेष सफलता प्रदान करता है. बुध शुभ हो तो व्यक्ति वाक पटुता में माहिर होता है. ऐसे व्यक्ति की तार्किक क्षमता प्रभावशाली होती है.
तुला राशिफल
बुध का संबंध व्यापार से भी है. तुला राशि में बुध का गोचर व्यापार के क्षेत्र में उतार चढ़ाव भरा रहेगा. फाइनेंस आदि से जुड़े व्यापार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में निवेश करने से पहले अच्छे ढंग से विचार विर्मश अवश्य कर लें. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. तभी वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. स्मरण शक्ति प्रभावित हो सकती है. जॉब करने वाले लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अचानक लाभी प्राप्त हो सकता है इसलिए अवसर के लिए सदैव तैयार रहें.
उपाय: बुध की अशुभता को दूर करने के लिए भगवान गणेश और भगवान विष्णु की पूजा करें. छोटे बच्चों को प्रसन्न रखें. गाय को हरा चारा खिलाएं. अपने सहयोगियों के साथ मधुर बर्ताव करें. झूठ बन बोले और मजाक में किसी का अपमान न करें.
Chanakya Niti: इन दो कार्यों को करने से व्यक्ति को मिलती है सच्ची सुख शांति, आप भी कर सकते हैं