Shani Dev Ke Upay: तुला राशि वाले हर मामलें में संतुलन बनाने में निपुण होते हैं. राशि चक्र के अनुसार तुला राशि को सातवां स्थान प्राप्त है. तुला राशि के जातक ऊर्जा से सदैव भरे रहते हैं. यही कारण है कि ये हर कार्य को पूरे उत्साह के साथ करते हैं. तुला राशि वाले समस्याओं का समाधान निकालने में भी माहिर होते हैं. तुला राशि का चिन्ह तुला है. इसलिए तुला राशि के जातक हर मामले में बहुत तोलमोल कर बोलते हैं.


तुला राशि में शनि का फल
तुला राशि में शनि को उच्च का माना गया है. मेष राशि में शनि नीच के हो जाते हैं. वहीं तुला राशि का स्वामी शुक्र है. तुला राशि में शनि का विशेष फल माना गया है. शनि को एक न्याय प्रिय ग्रह माना गया है.


शनि ग्रह जब अशुभ हो
शनि यदि तुला राशि में शुभ हो तो व्यक्ति सभी प्रकार के सुखों को भोगता है. वहीं जब शनि अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को धन हानि, कानून संबंधी दिक्कत और दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि व्यापार में भी हानि पहुंचाता है.


शनि रोग भी देता है
शनि धन हानि के साथ रोग भी प्रदान करता है. शनि कमजोर हो और पाप ग्रहों से युक्त हो तो गंभीर रोग भी प्रदान करता है. शनि व्यक्ति को संघर्ष भी करते हैं. तुला राशि में जब शनि अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को मानसिक तनाव प्रदान करते हैं. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.


तुला राशि वालों के लिए शनि का उपाय
तुला राशि वाले शनि की अशुभता को दूर करने के लिए शनिवार को शनिदेव का दान करें. आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तिओं की मदद करें. कंबल और छाता का दान करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. कमजोर व्यक्ति का कभी अपमान न करें. कुष्ठ रोगियों की सेवा करे. इन उपायों को करने से शनि की अशुभता को काफी हद तक कम किया जा सकता है. तुला राशि पर इस समय शनि की ढैय्या भी चल रही है, ऐसे में ये उपाय राहत प्रदान करेंगे.


Vastu Shastra: इन उपायों से हमेशा बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा, धन की कमी होगी दूर