Tula Varshik Rashifal 2024: तुला राशि वालों के लिए 2024 का वर्ष शानदार उपलब्धियां वाला रहेगा. शुरुआत का कुछ समस्य दिक्कत वाल रहेगा. लेकिन शनि के द्वारा शासन महापुरुष राजयोग पंचम भाव में बना रहेगा. इसके कारण मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी वहां आदि सुख प्राप्त होंगे. संतान संबंधित शुभ परिणाम मिलेंगे और षष्टम भाव में राहु शत्रुओं का नाश करेगा. तुला राशि में उत्तम लाभ मिलेगा. ग्रस्त जीवन में भी अच्छी उपलब्धियों के योग हैं तथा जीवनसाथी से सुख प्राप्ति के योग हैं. छोटे-मोटे संघर्षों से काम प्रयासों में ही निकल जाएंगे.


तुला राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर 2024 भविष्यफल (Libra January to December Horoscope 2024)



  • जनवरी तथा फरवरी का महीना कुछ परेशानियां वाला रहेगा, जिसमें निकट बंधुओ से झगड़ा तो मनमुटाव की संभावना रहेगी. जीवनसाथी के साथ कुछ विवाद उत्पन्न हो सकता है. पारिवारिक समस्याएं भी परेशान करेंगी. लेकिन उतार चढ़ावों से स्वयं को निकाल लेंगे. व्यवसाय तथा नौकरी में अचानक से कुछ कुछ उतार चढ़ाव होंगे या किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. लेकिन अच्छे लाभ प्राप्ति के योग भी बनेंगे.

  • मार्च तथा अप्रैल और मई का महीना कुछ दिक्कत वाला रहेगा. इसमें अधिक संघर्ष के बाद भी अच्छा परिणाम देखने को नहीं मिलेगा. धन व्यय अधिक होता रहेगा तथा गुस्सा बढ़ सकता है, जिसके कारण आपके बने बनाए कार्य बिगड़ जाएंगे अथवा कड़ी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. राहु और शुक्र की स्थिति से अप्रैल में मति भ्रम जैसी स्थितियां पैदा कर सकती है. कुछ आवश्यक चीजों को भूल जाना और उसके कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. तनावग्रस्त दिनचर्या रहेगी, पेट के रोग परेशानी कर सकते हैं.

  • जून का महीना भले ही कुछ भागदौड़ वाला रहेगा. परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. लेकिन उसे समय धन प्राप्ति के काफी अच्छे साधन बनेंगे और स्थान परिवर्तन भी हो सकता है, जो लाभकारी रहेगा. सिर दर्द, आंखों में छोटा-मोटा कष्ट या त्वचा में किसी प्रकार का इन्फेक्शन, खुजली जैसी परेशानी हो सकती है. लेकिन परेशानियां सभी हल हो जाएंगी और व्यवसाय आदि सब बेहतर तरीके से चलेगा.

  • जुलाई का महीना भूमि लाभ, वाहन प्राप्ति तथा प्रॉपर्टी आदि के लिए अच्छा रहेगा. उसमें माता का सुख भी अच्छा मिलेगा तथा माता से संबंधित कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यस्थल में उन्नति होगी. कार्य में प्रशंसा मिलेगी उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मान आदि मिलेगा.

  • अगस्त के महीने में कुछ विलंब सहित कार्य होंगे तथा प्रेम प्रसंग में निराशा उत्पन्न होगी. संतान संबंधित भी कुछ चिंताएं परेशान करेंगे. शिक्षा में कुछ बाधाएं रहेंगी. जीवनसाथी से भी झगड़ा आदि की संभावना रहेगी और गृहस्थ के संचालन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल में अच्छे लाभ मिलेंगे और धन प्राप्ति अच्छी होगी.

  • सितंबर का महीना मनोरंजन आदि के लिए अच्छा रहेगा और यात्रा आदि में खर्च करेंगे. लेकिन सावधानी के साथ व्यय करें , अन्यथा धन गलत जगह इन्वेस्ट हो सकता है या गुम हो सकता है.

  • अक्टूबर महीने में अचानक धन हानि के योग बनेंगे तथा बड़े कार्यो की प्लानिंग में विघ्न उत्पन्न होगा. आय के साधन बनते रहेंगे और कठिन परिस्थितियों से निकल जाएंगे. पूजा पाठ इत्यादि करने से लाभ मिलेगा. महीने के उत्तरार्ध भाग में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा बिगड़े हुए कार्य बनेंगे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा.

  • नवंबर तथा दिसंबर के महीने शुभ कार्यों के लिए अच्छे रहेंगे. उनमें धार्मिक कार्य संपन्न कर सकते हैं. खर्च आदि होते रहेंगे लेकिन धन भी अच्छा प्राप्त होगा. जीवन साथी से भी कुछ लाभ प्राप्त होगा. घर में पूजा पाठ, कथा आदि का आयोजन हो सकता है. अड़चन आदि उत्पन्न होगी लेकिन कड़ी मेहनत से उनसे उबर जाएंगे.


तुला स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन राशिफल 2024 


स्वास्थ्य (Tula Health Rashifal 2024): स्वयं के स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष 2024 विशेषता अच्छा ही है. किसी प्रकार के गंभीर चोट दुर्घटना आदि के कोई संभावना नहीं है. सामान्य से बुखार इन्फेक्शन आदि हो सकते हैं, जो एक आम समस्या कही जा सकती है.


व्यवसाय एवं धन (Tula Bussines and Money Rashifal 2024): आपके लिए 2024 का वर्ष काफी अच्छा है. इस समय धन अच्छा मिलेगा और धन के नए साधन भी बनेंगे. भले ही व्यापार में गति घटती बढ़ती रहेगी लेकिन इस वर्ष पर्याप्त धन आता रहेगा.


शिक्षा (Tula Education Rashifal 2024): वर्ष 2024 शिक्षा एवं संतान के लिए बहुत अच्छा है. संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और संतान की उन्नति होगी. स्वयं शिक्षा ग्रहण कर रहें हो तो शिक्षा में भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे तथा ज्ञान में वृद्धि होगी.


वैवाहिक जीवन (Tula Marriage Life Rashifal): वैवाहिक जीवन समानता अच्छा रहेगा. पत्नी से लाभ मिलेंगे. पत्नी के पराक्रम एवं मेहनत का उसे अच्छा परिणाम मिलेगा तथा गृहस्थ जीवन में अच्छे शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.


उपाय (Tula Rashi Upay): प्रत्येक मंगलवार को दुर्गासप्तशती पाठ करें या चण्डी कवच का पाठ किया करें.


ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2024: नए साल में अंतरंग संबंधों में हैं बढ़ोतरी के योग, जानिए साल 2024 का वार्षिक राशिफल







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.