Tula Rashifal January 2024: कन्या राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना ठीक-ठाक रहेगा. हालांकि कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे आपको गाड़ी चलाते समय और यात्रा करते समय सतर्क रहने की जरूरत है, जिससे दुर्घटना से बचाव हो. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Libra January 2024 Rashifal).
तुला व्यापार और धन (Libra Monthly Business Horoscope)
- मंगल-गुरु का परिवर्तन योग व नवम-पंचम राजयोग रहने से इस महीने बिजनस में नया आइडिया अपनाकर आप फाइनेन्शियल कंडिशन में सुधार की कोशिश में रहेंगे. लेकिन अपनी मार्केट रेपुटेशन का खयाल जरूर रखिएगा.
- 07 जनवरी से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अच्छे बिजनस के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में एकजुटता का होना फायदेमंद साबित हो सकता है. देखिए, कंही कोई कमी तो नहीं है.
- शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से छोटे बिजनस करने वालों को उम्मीद से बढ़िया रिजल्ट्स मिलेंगे.
- शनि-राहु व गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से आपके बिजनस विरोधी, ईमान से नीचे गिरकर, गिरी हुई हरकतें कर सकते हैं, सावधान रहिएगा.
तुला राशि नौकरी-पेशा (Libra Monthly Job-Career Horoscope)
- 13 जनवरी तक सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहने से इस माह में बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के इंतजार की घड़ियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं.
- मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से अगर आपका लक्ष्य प्रमोशन पाना ही है, तो उसके लिए आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर परफॉर्मेंस शानदार दीजिए.
- गुरु का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहने से इस माह आपका ईमानदारी भरा नेचर एंड वर्क, वर्कप्लेस पर किसी कामचोर के दिल को जला सकता है. दोस्त आप तो सावधानी से अपने वर्किंग प्रॉफाइल में बिजी रहिए.
- 14 जनवरी से सूर्य का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपकी कूल एंड काम पर्सनेलिटी आपको वर्कप्लेस पर पर सबका चहेता बना देगी.
तुला फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Libra Monthly Family and Love Horoscope)
- 17 जनवरी तक गुरु-शुक्र का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे फैमिली में एन्जॉय और एंटरटेनमेंट का माहौल एकदम से किसी कारण से परेशान हो सकता है.
- 18 जनवरी से गुरु-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे यदि आप किसी को पंसद करते हैं और अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो बात बन सकती है.
- शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से आपका लव या लाइफ पार्टनर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है? इस महीने में हो सकता है आप ऐसी कोई चेकिंग करेंगे. लेकिन ये सनद रहे कि ये बातें रिश्तों में सदा-सर्वदा के लिए जहर फैलाने वाली होती है.
तुला राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education & Sports Horoscope)
- पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित होने से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है, लगे रहिए.
- गुरु-शनि का 3-11 का सम्बध रहने से इस महीने पूर्व में दिए गए किसी कम्पिटिटिव एग्जाम्स का रिजल्ट आपके पक्ष में आ सकता है.
- मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहने से इस महीने में किसी ओर पर डिपेंड ना होकर सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो अभी सेटिस्फेक्शन और आगे सक्सेस, दोनों पाएंगे.
तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health & Travel Horoscope)
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध व मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में यदि आप बीमार हो गए तो लम्बी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. ध्यान रखिएगा.
- 17 जनवरी तक शुक्र की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनस टूर आपके लिए फायदेमंद रह सकता है.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi January 2024 Upay)
11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- शाम को कुत्तों को जलेबी खिलाएं. ध्यान दें कि किसी घर में पल रहे कुत्तों को नहीं गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों को जलेबी खिलाएं.
15 जनवरी मकर संक्रांति पर- सफेद चंदन, दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें. अक्षत का दान करें.