Tula Rashifal June 2024: नौकरी-बिजनेस के लिए शानदार लेकिन स्वास्थ को लेकर थोड़ा परेशानी वाला है माह, पढ़ें जून राशिलफल
Libra Monthly Horoscope 2024: तुला राशि (Tula) वालों के लिए जून (June 2024) का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से तुला मंथली राशिफल.
Tula Rashifal April 2024: तुला राशि वालों के लिए जून 2024 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने सफलता के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. यात्रा अगर जरूरी हो, तभी करें. इस महीने सेहत को लेकर भी लापरवाही न बरतें.
आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.
तुला राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Libra June 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 01 जून से मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे चल रहे बिजनस में नए मुकाम हासिल करेंगे. 11 जून तक अष्टम भाव में, 14 से 28 जून तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आप फूड सेक्टर, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर कोर्स, फोटोग्राफी जैसे सेक्टर में जाने से भी लाभ होगा.
शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन को फायदा दिखाई दे रहा है. गुरु की सातवीं दृष्टि धन भाव पर होने से बचत के लिए आप कारोबार में कुछ बदलाव करने का विचार कर सकते हैं.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 01 जून से मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से अगर आप जॉब की तलाश में है तो आपको कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है. 11 जून तक अष्टम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे जून का महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. 14 जून तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपके काम में संभवत: कुछ परिवर्तन हो.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 01 जून से मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.11 जून अष्टम भाव में, 14 से 28 जून तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मैरिड लाइफ में हो रही अनबन से छुटकारा मिल सकता है
शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लवमेट को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. इस समय किसी गलतफहमी का शिकार होने से बचें. हालांकि माह से अंत तक समय ठीक हो जाएगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे जून मंथ आपके लिए शानदार रहेगा. 11 जून तक अष्टम भाव में गुरु-शुक्र के शंख योग रहने से स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में लगेगा. साथ ही आप जिस विषय में हाथ डालेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी.
गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन इसका परिणाम आपको अच्छा ही मिलेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): केतु (Ketu) की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जून का महीना आपके लिए मिश्रित रहेगा. इस माह आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. 11 जून को अष्टम भाव में, 14 से 28 जून तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे इस महीने बिजनस के लिए की गई यात्राओं से अच्छा फल मिलेगा.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi June 2024 Upay)
06 जून शनि जयंती पर (Shani Jayanti 2024)- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ छाया-पुत्राय नमः” मंत्र की 3 माला का जाप करें और किसी गरीब व्यक्तियों को जूते या चप्पल का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर (Nirjala Ekadashi 2024)- जौ का सत्तू दान करना चाहिए. इसके साथ भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को भोग में केसर वाला दूध अर्पित करें. ऐसा करने से आपके जीवन में प्रेम बढ़ता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: Job Astrology: नौकरी और प्रमोशन में आ रही है बाधा तो करें ये काम, दूर होगी परेशानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.