Tulsi Manjari Upay: तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. नियमित रूप से तुलसी के पौधों की पूजा करने से विशेष लाभ मिलते हैं. तुलसी के पौधे के साथ-साथ इसकी मंजरी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. तुलसी की मंजरी के कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं.


तुलसी की मंजरी के उपाय  


तुलसी के पत्तों के साथ-साथ इसकी मंजरी भी विशेष फलदायी होती है. मंजरी के उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. भोलेनाथ को तुलसी अर्पित करना वर्जित माना जाता है लेकिन इसकी मंजरी चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होता है. भगवान शिव को तुलसी की मंजरी चढ़ाने से धन लाभ होता है.


पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को मंजरी अर्पित करने से मोक्ष मिलता है और व्यक्ति को जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है.


खर्चों से परेशान रहते हैं तो गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर उस जल को पूरे घर में छिड़कें. ध्यान रखें कि मंजरी के दाने गलती से भी पैरों के नीचे न आएं. इस उपाय से घर की नकारात्मकता दूर होती है और धन की हानि रुक जाती है.


हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करने से मां प्रसन्न होती है. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी घर में हमेशा वास करती हैं और उनकी कृपा से धन की कमी दूर होती है. मां लक्ष्मी भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं. 


आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए लाल रंग के कपड़े में मंजरी लपेटकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख लें. इससे घर में बरकत रहती है और परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं.


ये भी पढ़ें- ऐसा व्यक्ति कभी किसी के साथ छल नहीं करता, जानें गीता के अनमोल विचार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.