Tulsi Niyam: तुलसी का सूखना इस बड़ी मुश्किल का संकेत, जान लें इससे जुड़े जरूरी नियम
Tulsi Plant Rules: तुलसी पौधा घर में रखने से सकारात्मकता आती है. मान्यता है कि तुलसी देवी लक्ष्मी का स्वरूप हैं और जिस घर में तुलसी होती है वहां खुशहाली आती है. तुलसी का पौधा रखने के खास नियम हैं.
![Tulsi Niyam: तुलसी का सूखना इस बड़ी मुश्किल का संकेत, जान लें इससे जुड़े जरूरी नियम tulsi niyam dry basil brings bad luck in the house know the important tulsi rules Tulsi Niyam: तुलसी का सूखना इस बड़ी मुश्किल का संकेत, जान लें इससे जुड़े जरूरी नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/84e3e7cf6fbb3649819355eea9ab4e3c1712384252710343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tulsi Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. घर में तुलसी का पौधा रखने से घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
पूजा-पाठ के साथ-साथ कई धार्मिक अनुष्ठानों में भी तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी का पौधा हमेशा हराभरा होना चाहिए. घर में तुलसी के पौधे का सूखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि सूखी तुलसी घर में दुर्भाग्य लेकर आती है. आइए जानते हैं तुलसी से जुड़े जरूरी नियम.
तुलसी का सूखना इस बात का संकेत
तुलसी की पत्तियां दैवीय मानी जाती हैं. ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे का सूख जाना आम माना है लेकिन अगर तुलसी अकारण ही सूख रही है तो यह अशुभ होता है. यह भारी आर्थिक नुकसान की तरफ संकेत देता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी मुरझाती है उस घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं.
तुलसी के पत्ते हरे होते हैं और हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक माना जाता है. घर में सूखी हुई तुलसी का पौधा रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसी तुलसी रखने से घर के सदस्यों के बीच हमेशा मनमुटाव बना रहता है. सूखी तुलसी को नदी या किसी जलाशय में प्रवाहित कर देना चाहिए. तुलसी को प्रवाहित करने के बाद घर में दूसरा तुलसी का पौधा लगा लेना चाहिए.
तुलसी से जुड़े जरूरी नियम
तुलसी का पौधा लगाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिस स्थान पर तुलसी लगानी है उसके आस-पास पूरी सफाई रखें. तुलसी रखने वाली जगह पर बिल्कुल भी गंदगी नहीं रहनी चाहिए. तुलसी की सही तरीके से देखरेख करने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां हवा और धूप सीधी आती हो. इससे तुलसी हरी-भरी रहती है. सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे को किसी से चुनरी से ढक देना चाहिए. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक तुलसी को रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए. तुलसी के इन नियमों का पालन करने से घर में बरकत आती है.
ये भी पढ़ें
आज होने वाला शनि का नक्षत्र गोचर पलट देगा इन राशियों की किस्मत, तरक्की के बनेंगे योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)