Tulsi Plant Direction: तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने के कुछ खास नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं घर में तुलसी का पौधा लगाने की सही दिशा क्या है.


तुलसी लगाने की सही दिशा


तुलसी के पौधे के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर दिशा मानी गई है. इसके अलावा आप इसे ईशान कोण  या पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं. इन दिशाओं में लगी तुलसी घर में सुख-समृद्धि लाती है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में लगाने से घर में सूर्य के समान ऊर्जा आती है. तुलसी के पौधे को कभी भी साउथ या साउथ वेस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए.


इस दिन तुलसी का पौधा लगाना शुभ


गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु का होता है. ऐसे में गुरुवार के दिन यदि आप घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो आपको श्री विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होती है. शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को अर्पित किया गया है और तुलसी को देवी लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है. इसलिए इस दिन भी तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है. वहीं शनिवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है. तुलसी का पौधा कभी भी सोमवार, बुधवार, रविवार, एकादशी तिथि और सूर्य एवं चंद्र ग्रहण के दिन बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए.


तुलसी के लिए शुभ महीना 


माना जाता है कि तुलसी के पौधे को घर में कार्तिक मास(अक्तूबर और नवंबर का महीना) में लगाना चाहिए. कार्तिक मास के अलावा आप चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि पर भी तुलसी का पौधा अपने घर में लगा सकते हैं. अप्रैल से जून तक के महीने में तुलसी के पौधे को लगाया जा सकता है, इस दौरान तुलसी ज्यादा अच्छी निकलती है.


ये भी पढ़ें


जीवन में चाहते हैं सकारात्मक बदलाव तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.