Tulsi Tips: तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिस घर में रोज तुलसी के पौधे की पूजा होती है वो घर नजर दोष से बचा रहता है. तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ खास नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं कि तुलसी के इन नियमों के बारे में.


इस समय नहीं तोड़ने चाहिए तुलसी के पत्ते


तुलसी की पत्तियां दैवीय मानी जाती हैं. माना जाता है कि गलत समय में तोड़ी गई तुलसी या बिना किसी काम के लिए तोड़े गए तुलसी की पत्तियां अशुभ फल देती हैं. शास्त्रों के मुताबिक चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण और एकादशी के दिन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन और सूर्यास्‍त के बाद भी तुलसी का पत्‍ता तोड़ना बहुत अशुभ माना जाता है. शास्त्रों में इसे धार्मिक अपराध भी कहा गया है जिसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं.


तुलसी के पत्ते तोड़ने का शुभ समय


तुलसी की पत्तियां तोड़ने से पहले तुलसी मां से हमेशा उनकी प्रतीकात्मक आज्ञा लेनी चाहिए. तुलसी की पत्तियां तभी तोड़े जब आपको इनकी जरूरत हो. बेवजह तुलसी की पत्तियां तोड़ने से आप पाप के भागी बन सकते हैं. किसी धार्मिक अनुष्‍ठान के लिए तुलसी की पत्तियों को तोड़ना उचित माना जाता है. तुलसी के पौधों को सूर्योदय के बाद स्‍नान करने के बाद साफ हाथों से ही छूना चाहिए. अगर तुलसी के पत्‍ते पहले से ही टूटे हुए हैं तो उन्‍हें भी हाथ साफ करके ही छुएं. 


तुलसी रखने की सही दिशा


तुलसी के पौधे के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर दिशा मानी गई है. इसके अलावा आप इसे ईशान कोण  या पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं. इन दिशाओं में लगी तुलसी घर में सुख-समृद्धि लाती है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में लगाने से घर में सूर्य के समान ऊर्जा आती है. तुलसी के पौधे को कभी भी साउथ या साउथ वेस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए. गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु का होता है. ऐसे में गुरुवार के दिन यदि आप घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो आपको श्री विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 


ये भी पढ़ें


मनुष्य के विनाश का कारण बनती है ये एक चीज, गीता में श्रीकृष्ण ने बताई हैं ये बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.