Tulsi Mantra: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों में तुलसी पूजन के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. तुलसी के पौधे को घर में सही दिशा में रखने और विधि विधान से पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं तुलसी पूजन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.


तुलसी पूजन के नियम


धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में तुलसी मां की पूजा होती है वहां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. तुलसी के पौधे पर नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए. तुलसी की पूजा हमेशा स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहन कर ही करना चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक तुलसी को सूर्योदय के बाद ही जल अर्पित करना चाहिए. रविवार के दिन तुलसी को ना तो छूना चाहिए और ना ही इसके पत्ते तोड़ने चाहिए. 


जल अर्पित करते समय करें इन मंत्रों का जाप 


तुलसी के पौधे में जल अर्पित करने के भी खास नियम होते हैं. जल देते समय तुलसी मंत्र का जाप करना अधिक फलदायी होता है. तुलसी को जल देते समय इस मंत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. इस मंत्र के जाप से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. तुलसी को जल अर्पित करते समय करें इस मंत्र का जाप.


मंत्र- महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते…


ये भी पढ़ें


घर में हो फिश एक्वेरियम तो टल जाती हैं मुश्किलें, रखने से पहले जान लें ये नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.