Tulsi Tips for Money: रविवार के दिन न करें ऐसा काम, हो जाएंगे कंगाल
Tulsi Tips for Money: तुलसी का पौधा पूजनीय होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से युक्त भी होता है. सनातन धर्म में बड़ी आस्था और विश्वास के साथ इस पौधे की पूजा की जाती है.
Tulsi Tips for Money, Tulsi Upay on Sunday: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व है. तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) के नीचे घी का दीपक जलाते हैं. तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) की पत्तियां तमाम तरह की बीमारियों को दूर करने के काम में आती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी में माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास बताया गया है. इसलिए इसके चारों ओर परिक्रमा करके विधि विधान से पूजा करने पर घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
किसी भी कथा पूजा में तुलसी के पत्ते का विशेष महत्व है (Importance of Tulsi Leaves). देवी देवताओं को तुलसी का पत्ता बहुत प्रिय है. इन्हें लगने वाले भोग में तुलसीदल जरूर डाला जाता है. चरणामृत बनाना हो या पंजीरी का प्रसाद बनाना हो. इन सब में तुलसी का पत्ता डालने से उसे शुद्ध और पवित्र माना जाता है.
कंगाली से बचने के लिए करें ये उपाय (Do Tulsi Upay Remedies on Sunday)
- हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन माता तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसलिए रविवार के दिन जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो जाता है. लोगों की आर्थिक स्थिति पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
- रविवार के दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाने से जीवन में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. जिससे दुख और दरिद्रता बढ़ती है.
- हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व और स्थान है. ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन, सूर्य ग्रहण, एकादशी, संक्रांति, द्वादशी, चंद्र ग्रहण, और संध्या काल में तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. इससे धन हानि होती है और मनुष्य कंगाल हो जाता है.
- तुलसी के पौधे को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. इसको हरा भरा रखने से घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि रहती है. अगर किसी कारणवश यह सूख जाता है तो इसे तुरंत निकाल कर बहते हुए जल में या कुएं में डाल देना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.