Tulsi tips for Progress, Maa Lakshmi: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार तुलसी का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. कहा जाता है ‘तुलसी वृक्ष न जानिए, गऊ जानिए ढोर’  इसी एक लाइन से ही सनातन धर्म में तुलसी के पौधे के महत्व को समझा जा सकता है. तुलसी का पौधा अगर घर के आंगन में कहीं लगा होता है. तो उससे घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती रहती हैं. लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तुलसी में तमाम तरह की औषधीय गुण होते हैं. जिसकी वजह से उनकी पत्तियों को सेवन करने से शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं. इसके लिए भी तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व है.


तुलसी की पूजा  (Tulsi Puja)


तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का प्रतीक होता है. तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. सुबह स्नान करके तुलसी को जल चढ़ाया जाता है. शाम को तुलसी के पौधे के नीचे घी का दिया जलाया जाता है. इससे घर में धन संकट में ही होता माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. कारोबार में तरक्की होती रहती है. तुलसी के पौधे के साथ-साथ कुछ और पौधे भी हमारे जीवन में तरक्की लाते हैं.


यह पौधे होते हैं कारगर (Tulsi is planted with Shami and dhatura)


धतूरा का पौधा: अगर तुलसी के पौधे के साथ-साथ घर में धतूरे का भी पौधा लगाया जाए, तो इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. और लोगों को भय से मुक्ति मिल जाती है. किसी भी तरह का तनाव अगर घर में होता है, तो भगवान शिव की कृपा से दूर हो जाता है. तरक्की के नए अवसर मिलते हैं. धतूरे का फल भगवान भोलेनाथ को चढाया जाता है.


शमी का पौधा: शमी के पौधे का सीधा संबंध शनिदेव महाराज से होता है. न्याय के देवता शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अगर आप घर के दरवाजे पर शमी का पौधा लगाते हैं और उसकी पूजा करते हैं तो आपको शनि की कृपा प्राप्त होती है. इससे आपके घर की तरक्की बढ़ती है. लोगों में आत्मविश्वास जागृत होता है, और धन का आगमन होता रहता है. तुलसी के पौधे के साथ-साथ शमी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.