हिंदू धर्म के सभी पूजा पाठ, हवन की सामाग्री का जरूरी हिस्सा है हल्दी. हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगल लाने वाला और दैविय गुणों से भरपूर माना जाता है. मान्यता है कि हल्दी न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी है बल्कि ये लोगों की किस्मत भी बदल सकती है. मुख्य रूप से हल्दी विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है इसीलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है. हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना गया है. हम आपको बता रहे हैं हल्दी के ऐसे असरदार उपाय जो आपके जीवन को सुख-समृद्धि से भर देंगे.
- पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है.
- मान्यता है कि हल्दी का दान करना बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है.
- घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता.
- मान्यात है हल्दी की माला से कोई भी मंत्र जप किया जाए तो आप विलक्षण बुद्धि के स्वामी हो सकते हैं.
- पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है.
- हल्दी का प्रयोग नेगेटिव एनर्जी को नष्ट करने के लिए करना शुभ होता है. किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में हल्दी इसलिए लगाई जाती है कि नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश रोका जा सके. सामान्य स्थितियों में स्नान के पूर्व हल्दी घिस कर लगाने से और फिर स्नान करने से तेज में वृद्धि होती है. हल्दी लगाकर स्नान करने से व्यक्ति पर नेगेटिव असर भी नहीं करती.
यह भी पढ़ें:
10 सितंबर से मंगल चलेगा वक्री चाल, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान