Diwali 2021,Lakshmi: 15 अक्टूबर, शुक्रवार को दशहरा (Dusshera 2021) का पर्व है. दशहरा के पर्व से 20 दिन बाद दिवाली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली का पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित है. धन की कमी से जूझ रहे है लोगों के लिए दिवाली का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उत्तम है.


दिवाली कब है? (Diwali 2021 Date in India Calendar)
पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व 4 नवंबर 2021, गुरुवार को मनाया जाएगा. हिंदू कैंलेडर के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है.


दिवाली 2021- शुभ मुहूर्त (Diwali 2021)
दिवाली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
अमावस्या तिथि प्रारम्भ: नवंबर 04, 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.
अमावस्या तिथि समाप्त: नवंबर 05, 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.


लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)
शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट
अवधि: 1 घंटे 55 मिनट
प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक
वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक


दिवाली पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय
दिवाली पर किए जाने वाले उपायों से लक्ष्मी जी जल्दी प्रसन्न होती हैं. इस दिन विधि पूवर्क और शुभ मुहूर्त में पूजा और उपाय करने से लक्ष्मी जी अपने भक्तों को कृपा प्रदान करती हैं, जिससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. दिवाली पर लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय आप भी जान लें-



  • दिवाली पर ब्रह्म मुहूर्त में लक्ष्मी जी के मंदिर में पूजा करें, इत्र, अगरबत्ती, कमल का पुष्प, लाल गुलाबी वस्त्र, खीर का भोग लगाएं.

  • लक्ष्मी पूजन में गन्ना, कमल पुष्प, कमल गट्टे, नागकेसर, आंवला, खीर का प्रयोग करें.

  • दिवाली के दिन तिजोरी में नागकेसर, कमल को लाल वस्त्र में बांधकर रख दें. इससे धन में वृद्धि होती है.

  • दिवाली पर किसी नवदंपति को घर पर बुलाकर आदर पूर्वक भोजन कराएं, मिष्ठान और लाल वस्त्र भेंट करें.

  • कार्यों में बाधा आती है तो दिवाली की रात ऑफिस या दुकान से एक फिटकरी का बड़ा टुकड़ा लेकर उतारें और इसे चौराहे पर फेंक दें.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: कैसे पता लगाएं शनि देव हैं नाराज, जीवन में यदि महसूस कर रहे हैं ये दिक्कतें तो फौरन करें शनि के उपाय


 


Karwa Chauth 2021: महिलाओं के साथ पति को भी "करवा चौथ' पर इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, मिलता है पूर्ण फल


Dusshera 2021: दशहरा का पर्व कल, राम-रावण का युद्ध‌ कितने दिनों तक चला था ? जानें रावण दहन का सही समय