New Nostradamus Prediction 2025: 4 मार्च को की भविष्यवाणी 11 मार्च को हुई सच, कौन है ये नया नास्त्रेदमस
New Nostradamus Prediction 2025: UK के भविष्यवक्ता क्रेन हैमिल्टन पार्कर को नया नास्त्रेदमस कहा जाता है. इनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. अब उनकी एक और भविष्यवाणी 7 दिन में ही सच हो गई.

New Nostradamus Prediction 2025: ब्रिटेन (UK) के भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन पार्कर (craig hamilton parker) की भविष्यवाणी इन दिनों काफी चर्चा में है. सप्ताह भर में ही इनकी भविष्यवाणी सच हो गई. पहले भी इनके द्वारा की गई कई सारी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. बता दें कि क्रेग हैमिल्टन पार्कर कोरोना महामारी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन और डोनाल्ड ट्रंप पर हमले समेत कई भविष्यवाणी कर चुके हैं.
सप्ताह भर में सच हुई भविष्यवाणी
क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने बीते 4 मार्च 2025 को एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक तेल टैंकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. ठीक एक सप्ताह बाद ही उनकी भविष्यवाणी सच हो गई और 11 मार्च को उत्तरी सागर में एक बड़ा समुद्री हादसा हो गया. एक मालवाहक जहाज (MV Solong) ने 18 हजार जेट फ्यूल वाले तेल टैंकर (MV Stena Immaculate) को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीषण आग लगी और विस्फोट हो गया. यह विस्फोट इतना भयंकर था कि इसके धुएं को अंतरिक्ष से भी देखा गया था.
क्रेग हैमिल्टन पार्कर नए नास्त्रेदमस के नाम से भी मशहूर हैं. इन्होंने 4 मार्च को अपने यूट्यूब वीडियो में भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि- एक तेल टैंकर दुर्घटना हो सकती है. मैंने एक जहाज या फिर ऐसी ही किसी चीज को संकट में देखा है. जोकि एक संकटग्रस्त जहाज था. शायद यह तेल टैंकर हो सकता है या फिर यात्रियों का जहाज भी. मुझे लगा कि इसमें किसी तरह का प्रदूषण भी है. इस वीडियो के एक सप्ताह बाद ही उत्तरी सागर में मालवाहक जहाज और तेल टैंकर के बीच टक्कर की दुखद खबर सामने आई.
बता दें कि क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धति (नाड़ी ज्योतिष) सीखी है. इसी पद्धति का इस्तेमाल कर वे भविष्यवाणियां करते हैं. पार्कर लोगों के बीच नए नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर हैं, जोकि एक फ्रांसीसी ज्योतिष और भविष्यवक्ता थे.
ये भी पढ़ें: Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर आखिर ऐसी क्या भविष्यवाणी कर दी, जिससे डरी हुई है दुनिया
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

