Budget 2023, Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा बजट 2023, जानें
Union Budget 2023, Numerology: जो 2,11,20 या 29 तारीख को पैदा हुए हैं उनका मूलांक 2 होता है. अंकशास्त्री और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से जानें मूलांक 2 के लिए बजट कैसा रहेगा?
![Budget 2023, Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा बजट 2023, जानें Union Budget 2023 effect for Numerology Mulank 2 know Numerology Prediction of India Budget 2023 Budget 2023, Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा बजट 2023, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/c3aa0cfd9d9e1452e6216418e7a0f1451675173725090278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2023, Numerology, Mulank 2: हम अपने जीवन मे अंकों को साथ लेकर चलते हैं, जन्म से लेकर अभी तक, चाहे जन्म की तारीख हो, पढ़ाई में पास होने पर प्रतिशत हो या नौकरी लगने पर सैलरी की प्राप्ति हो. जिस बैंक अकाउंट में सैलरी आती है वो अकाउंट नंबर भी अंक मे ही होता है. जिस मोबाइल से आप यह पढ़ रहे हैं उसका भी 10 डिजिट का एक नंबर हैं यानी यहाँ भी अंक है. आज Numerology के माध्यम से बजट के बाद का हाल जानेंगे कि मूलांक 2 वाले व्यक्ति पर क्या असर पड़ेगा? अंकशास्त्री और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से जानतें हैं-
मूलांक 2 वालों के लिए
ऐसे व्यक्ति जो किसी भी महीने की 2,11,20 या 29 को पैदा हुए हैं उनका मूलांक 2 होता है. ऐसे जातकों के लिए बजट के बाद का समय कैसा रहेगा? आइये यहां से जानें.
फरवरी, मार्च और अप्रैल
- इन महीनों में मूलांक 2 वाले परेशान रह सकते हैं, मन की चीज़ नही होगी, धन खर्च बढ़ेगा और धन से जुड़ी बातें इन्हें परेशान कर सकती हैं, फरवरी का महीना भाग-दौड़ वाला रहेगा, रूटीन काम चलता रहेगा साथ ही कोई अंजान भय भी सता सकता है.
- मार्च का महीना बेहतर रहेगा, तनाव से मुक्ति भी कुछ हद तक कम होगी.
- अप्रैल का महीना आर्थिक रूप से चिंता वाला होगा, धन खर्च का योग है.
मई, जून और जुलाई
- पिछले बीते हुए महीनों से मई और जून अच्छा बीतेगा, मई महीने और जून में यात्रा संबंधी योग बन रहा है, उत्साहित रहेंगे, काम में मन लगेगा, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
- किसी पुराने मित्र से मिलने का योग इस दौरान रहेगा साथ ही रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा, जून और जुलाई भाग-दौड़ वाला रहेगा,जून में खर्च बढ़ेगा ,कपड़ों और महंगी वस्तु में खर्च हो सकता है. जुलाई महीने में आत्मविश्वास में किसी कारणवश कमी आ सकती है
- और उसका कारण कोई अनचाही सूचना मिल सकती है और व्यर्थ की भाग दौड़ होने का योग बन रहा है.
अगस्त, सितंबर और अक्टूबर
- मूलांक 2 वालों के लिए अगस्त का महीना बजट बिगाड़ने वाले साबित होगा, खर्च ज्यादा होगा, घर के सामान से सम्बंधित खर्च वृद्धि की संभावना है.
- सितंबर और अक्टूबर कुछ राहत देने वाले होंगे अगर कहीं इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं तो ये समय उत्तम रहेगा. किसी वरिष्ठ सहयोगी का साथ मिलेगा.योजनानुसार कार्य बनेगा उत्साहित महसूस करेंगे, कुल मिलाकर ये दोनों महीने पिछले सभी महीनों से अच्छे रहेंगे.
नवंबर और दिसम्बर
- इन दो महीनों में बचत को लेकर ज्यादा सोचेंगे और पैसे की बचत भी ज्यादा लेकिन दिसम्बर का महीना बजट बिगाड़ सकता है यात्रा और महंगी वस्तुओं में धन व्यय होगा.
- स्वास्थ्य के लिहाज से अप्रैल, जून और जुलाई अच्छे नहीं रहेंगे व्यर्थ का तनाव हो सकता है अगस्त के महीने में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.
नौकरी-पेशा वाले व्यक्तियों के लिए : भागदौड़ ज्यादा रहेगी, काम ज्यादा करेंगे लेकिन बदले में सम्मान की प्राप्ति कम होगी, तनाव में ज्यादा रहेंगे काम अड़चनों के साथ होंगे.
व्यापार करने वालों के लिए: मूलांक 2 वालों के लिए मेहनत का वर्ष है, संघर्ष से ही सफ़लता मिलेगी, किसी सरकारी कामकाज में अड़चन आ सकती है.
छात्रों के लिए : छात्रों के लिए मां व्याकुलता वाला वर्ष है लेकिन सफ़लता मिलेगी.
महिलाओं के लिए: महिलाओं के लिए तनाव, घर के किसी सदस्य की ज्यादा चिंता करेगी, धन हानि से व्यथित भी रहेंगी.
मूलमंत्र : मूलांक 2 वालों के लिए मूलमंत्र है कि 2023 में धन बचा कर चलें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)