Union Budget 2024: आज शुक्रवार 19 जुलाई को रात 08:39 बजे बुध ग्रह का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) हो रहा है. बुध देव के सिंह राशि में प्रवेश करने पर बहुत से सेक्टर्स में लाभ के योग बनेंगे.


भारत की कुंडली 15 अगस्त 1947, समय 00:00 बजे, स्थान दिल्ली पर वृषभ लग्न की बनती है. इस कुंडली (Horoscope) पर गोचरीय प्रभाव से जानते हैं कि बजट युवाओं (Budget 2024 For Youth) के लिए कैसा रहेगा और किस किस क्षेत्र में बुध का राशि परिवर्तन लाभ देगा.


बजट से पहले किन क्षेत्रों को लाभ पहुंचाएंगे बुध


ज्योतिष में बुध ग्रह को चार्टर अकाउंटेंट, लाइब्रेरियन, साहित्य प्रकाशन, ज्योतिष और सूचना एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित ग्रह माना जाता है. सिंह राशि (singh rashi) का स्वामी सूर्य है जोकि बुध का मित्र ग्रह है. मित्र की राशि में प्रवेश करने पर बुध देव अच्छे परिणाम देना शुरू करेंगे. सिंह राशि का संबंध प्रशासनिक कार्य सरकार के उच्च संस्थानों से होता है.


सिंह राशि में बुध देव (Mercury) का प्रवेश सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेष लाभ देगा और टेलीकॉम की कंपनियों से सम्बंधित लाभ देखने को मिल सकता है. जिन कंपनियों की स्थिति पिछले कई सालों से बहुत ज्यादा कमजोर हो चुकी थी, बुध गोचर (Budh Gochar 2024) के साथ साथ उन्हें भी ऊंचाई पर जाने का अवसर मिलेगा. वहीं इस दौरान कुछ कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ नई योजना भी लगा सकती है.


क्या युवाओं को बजट का गुड फील करवा पायेगा?


मंगल (Mangal) को जोशीले युवा का प्रतीक माना जाता है. पंचम भाव से जनरेशन का आंकलन किया जाता है. भारत की कुंडली में बजट के समय में मंगल लग्न में बृहस्पति के साथ होगा तथा पंचम भाव में केतु (Ketu) होगा. मंगल की स्थिति तो अच्छी है जिसकी पंचमेश बुध पर दृष्टि रहेगी, यह स्थिति युवाओं के लिए अच्छा संकेत है. ऐसे में यह बजट युवाओं के लिए शुभ साबित हो सकता है.


इस बजट में युवाओं को लेकर थोड़ा सा नकारात्मक बिन्दु पंचम भाव में केतु का होना है, जोकि कुछ मामलों में युवाओं को निराश कर सकता है. युवाओं को सरकार से अधिकतर उम्मीद सरकारी रोजगार की रहती है. सरकार द्वारा रोजगार सम्बंधित मुद्दों में कुछ ढील बरती जा सकती है जिसे लेकर युवा कुछ निराशा अनुभव कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट कैसा रहेगा, ग्रहों की गणना से मिल रहे ये संकेत



[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]