Unlucky Plants In The House: पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व हैं. घर में लगे पेड़-पौधे जहां हमें शुद्ध हवा के साथ अच्छे वातावरण देते हैं, वहीं कुछ ऐसे पौधे (Plants) होते हैं, जो घर के लिए ही मुसीबत बन जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़-पौधों का संबंध हमारे भाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है. कुछ पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इन पौधों से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy)का संचार होता है. कई पौधे खुशहाली की जगह तरक्की में रुकावट खड़ी करने लगते हैं. जाने अनजाने उन्हीं पौधों की वजह से घर की सुख-शाति भंग होने लगती है. आइये जानते हैं कि कौन से पौधों को घर नहीं लगाना चाहिए.


इन पौधों को घर पर ना लगाएं


मेहंदी का पौधा 
मेंहदी का पौधा घर के भीतर ना लगाएं. इससे नकारात्मक असर होता है. कहा जाता है कि मेहंदी में बुरी आत्माओं का जल्दी असर होता है. इसलिए घर में मेहंदी का पौधा नहीं लगाएं.


बोनसाई का पौधा 
कई पेड़ों को बोनसाई बनाकर घर में कभी ना लगाएं.ऐसे पौधे दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार ये पौधे तरक्की में रुकावट पैदा करते हैं. यही वजह है कि घर के भीतर या आंगन में बोनसाई पौधे को नहीं लगाना चाहिए.


इमली का पौधा 
घर पर इमली का पौधा नहीं लगाएं. वास्तु अनुसार, इसमें नकारात्मक ऊर्जा का वास माना जाता है. इस पौधे को किसी को तोहफे के रूप में भी ना दें.


बबूल का पौधा 
बबूल का पौधा औषधीय से भरपूर होने के बावजूद भी इसे घर में नहीं लगाएं.इससे परिवार सदस्यों के बीच तनाव पैदा होता है.साथ ही मानसिक बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है.


कांटेदार पौधा 
घर में कांटे वाले पौधे भूल कर भी ना लगाएं.गुलाब के अलावा किसी भी तरह का कैक्टस या फिर आकर्षक दिखने वाले कांटे वाले पौधों को घरों में लगाने से बचें.ऐसे पौधे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.


मुरझाया पौधा 
कभी भी घर में मुरझाए हुए पौधे ना लगाएं. ऐसे पौधों के घरों में रहने से बने काम बिगड़ते हैं. घर में अगर बुके या गुलदस्ता रखते हैं, तो इनके सूखने या मुरझाने से पहले इन्हें हटा दें. यह घर में कलह का कारण बनते हैं.


ये भी पढ़ें:-Sawan 2022: सावन में लगाएं ये पौधे, बरसेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ


Vastu Upay: घर में पौधे लगाने से आती है सुख-समृद्धि और शांति, लेकिन इन बातों को रखना होता है ध्यान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.