Prediction 2025: फिल्मों का संबंध शुक्र ग्रह से है. फिल्म लाइन में उन लोगों को जल्दी सफलता मिलती है, जिनका शुक्र ग्रह मजबूत होता है. साल 2024 में शुक्र की चाल 15 बार बदल थी. लेकिन वर्ष 2025 में शुक्र ग्रह दस बार ही राशि परिवर्तित कर रहे हैं. इसलिए ये साल महत्वपूर्ण हो जाता है. फिल्म की सफलता में शुक्र ग्रह की बड़ी भूमिका होती है. ज्योतिष में फिल्म और मनोरंजन का कारक ग्रह शुक्र है. यही कारण है कि शुक्रवार के दिन ही फिल्मों को अधिक रिलीज किया जाता है.
फिल्मों के लिए नया साल कैसा रहेगा?
बॉलीवुड में हर साल करीब 800 फिल्म बनती हैं. वर्ष 2023 में 260 फिल्में रिलीज की गई थीं. Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में अब तक कुल 1470 फिल्में रिलीज हुई हैं. साल 2025 में शुक्र की चाल में विशेष परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जिसका असर फिल्म जगत पर स्पष्ट रूप से पड़ता दिखाई दे रहा है. नया साल फिल्म जगत में बड़े बदलाव की तरफ भी संकेत कर रहा है. तकनीकी दृष्टि से भारतीय फिल्में दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगी. इसके साथ ही नये साल में एक्शन फिल्मों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
अंक ज्योतिष से बॉलीवुड भविष्यफल 2025
नया साल मंगल से प्रभावित रहेगा. मंगल को हिंसा, रक्त, मारपीट आदि का कारक है. 2025 का मूलांक 9 बनता है. इस अंक को पूर्ण माना गया है. नए साल में उन फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिलेगा जिसमें लव, रोमांस और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा. वर्ष 2025 एक्शन फिल्मों के नाम रहने वाला है.
शनि भी दिलाएंगे सफलता
इस साल शनि भी सफलता दिलाने में पीछे नहीं रहेंगे. साउथ की फिल्म व एक्टरों को नए साल में भी दर्शकों का प्यार मिलने जा रहा है. शनि न्याय, परिश्रम के कारक हैं. फिल्म में शनि क्रू मेंबर, कैमर वर्क, इफेक्ट, सेट, आउटडोर शूटिंग आदि से जुड़े हुए हैं.
2025 में कौन-कौन सी मूवी आएगी? |
सिकंदर | सलमान खान |
इमरजेंसी | कंगना रनौत |
गेम चेंजर | राम चरण, कियारा अडवाणी |
छावा | विक्की कौशल |
वॉर 2 | ऋतिक रोशन |
वेलकम टू द जंगल | अक्षय कुमार |
जॉली एलएलबी 3 | अक्षय कुमार, अरशद वारसी |
सितारे जमीन पर | आमिर खान |
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी | जाह्नवी कपूर, वरुण धवन |
धुरंधर | रणवीर सिंह |
कंतारा: चैप्टर 1 | ऋषभ शेट्टी |
अल्फा | आलिया भट्ट, शरवरी वाघ |
शनि साल 2025 में राशि परिवर्तन कर रहे हैं. मीन राशि से निकलकर शनि मेष राशि में गोचर करेंगे. 29 मार्च 2025 से शनि का प्रभाव फिल्मों पर दिखाई देगा. फिल्मों को दर्शकों का प्यार पाने के लिए संघर्ष करना होगा. वहीं फिल्म निर्माण को अधिक मंहगा बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
साल 2025 में उन फिल्मों को विशेष सफलता मिलेगी जिसमें नायक कमजोर वर्ग व आम आदमी के मुद्दों को मुखरता से पर्दे पर उठाएंगे. शनि इस वर्ष कुछ फिल्मों को विवादों में भी घसीट सकते हैं. नए साल में हीरो से ज्यादा विलेन चर्चा में रहेंगे.
यह भी पढ़ें- New Year 2025: नए साल के पहले दिन दिख जाए ये संकेत, तो समझ लीजिए सालभर मिलेगा सुख, समृद्धि