US Presidential Election 2024: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाईडेन (Joe Biden) ने अपने बदले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को उतारा है, जोकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और भारतीय मूल की हैं. वहीं विपरीत पक्ष में रिपब्लिकन उम्मीदरवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हैं. ज्योतिष की दृष्टि से जानते हैं कैसी होगी इन दोनों में टक्कर और कौन विजेता बनकर अमेरिका पर कर सकेगा राज.
डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली में ग्रहों की स्थिति
सबसे पहले हम डोनाल्ड ट्रंप की जन्म कुंडली (Donald Trump Janam Kundli) का विश्लेषण करेंगे. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की जन्म कुंडली 14 जून 1946 सुबह 10:54 पर न्यूयॉर्क USA की कुंडली है. यह सिंह लग्न की कुंडली है जिसमें लग्न में मंगल, द्वितीय भाव में बृहस्पति वक्री अवस्था में, चतुर्थ भाव में चंद्रमा तथा केतु, दशम भाव में सूर्य तथा राहु एकादश, भाव में स्वराशि का बुध तथा द्वादश भाव में शनि और शुक्र है.
ट्रंप की कुंडली राजनीति के क्षेत्र के लिए ज्योतिष की दृष्टि से एक बहुत मजबूत कुंडली है, क्योंकि इस कुंडली के दशम भाव में राहु (Rahu) है और ज्योतिष (Jyotis) के कुछ सूत्र कहते हैं कि, जिसका राहु दश में, दुनिया उसके वश में.
यदि राहु किसी दूसरे ग्रह के साथ हो तथा राहु स्वयं किसी मित्र राशि में हो तो यहां अपने आप में राजनीतिक दृष्टि से एक मजबूत योग बना लेता है. ऐसे लोगों की राजनीति में बहुत रुचि रहती है. लेकिन इस कुंडली में दशम भाव में राहु के साथ सूर्य भी है जो सूर्य ग्रहण योग बन रहा है. चतुर्थ भाव में चंद्रमा तथा केतु है जो चंद्रग्रहण योग बन रहा है, इसलिए इन ग्रहों के कुछ अच्छे तथा कुछ बुरे परिणाम देखने को मिलते रहेंगे.
बृहस्पति की नवम दृष्टि राहु तथा सूर्य पर है जो सूर्य के नकारात्मक प्रभाव पर कुछ हद तक शुभ प्रभाव डाल रही है और द्वादश भाव में शनि का होना विपरीत राजयोग बना रहा है. लग्न में मंगल का होना अपने आप में ही एक राजयोग है क्योंकि सिंह लग्न में मंगल योगकारक होता है और यह लग्न में मित्र सूर्य की राशि में बैठा है. इसलिए डोनाल्ड ट्रंप के अंदर योग्यता बहुत रहेगी.
एकादश भाव में स्वराशि का बुध होना डोनाल्ड ट्रंप को बहुत अधिक वाणी कुशल होने का योग बना रहा है. ट्रंप अपनी बातों से किसी को भी बहुत जल्दी प्रभावित कर लेते हैं. लेकिन इस समय राजनीति की दृष्टि से कुंडली कुछ अनुकूल प्रतीत नहीं होती है, क्योंकि वर्तमान समय में बृहस्पति की महादशा चल रही है और उसमें शुक्र की अंतर्दशा अक्टूबर 2026 तक रहेगी तथा दोनों आपस में शत्रु ग्रह हैं. बृहस्पति द्वितीय भाव का कारक है तथा द्वितीय भाव में अकेला है.
“कारको भावनाशय” सूत्र के अनुसार द्वितीय भाव के कुछ विशेष अच्छे फल डोनाल्ड ट्रंप को देखने में नहीं मिलेंगे तथा वर्तमान समय में शुक्र की जो अंतर्दशा चल रही है वह भी कुछ प्रतिकूल ही प्रतीत होती है, क्योंकि दशम भाव का स्वामी द्वादश भाव में चले जाना दुर्योग बनता है जोकि राजसमाज में सहयोग की कमी तथा राजहानि का योग है. इस दृष्टि से डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस बार राजनीति में अपना वर्चस्व बना पाना कुछ कठिन प्रतीत होता है.
कमला हैरिस की जन्म कुंडली (Kamala Harris Janam Kundi)
दूसरी कुंडली कमला हैरिस की है जोकि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर 1964 रात्रि 9:21 कैलिफ़ोर्निया USA की कुंडली है. यह मिथुन लग्न की तथा मेष राशि की कुंडली है. लग्न में उच्च राशि का राहु, द्वितीय भाव में मंगल, तृतीय भाव में शुक्र, पंचम भाव में सूर्य तथा बुध, सप्तम भाव में उच्च राशि का केतु, नवम भाव में स्वराशि का शनि वक्री अवस्था में तथा एकादश भाव में चंद्रमा और द्वादश भाव में बृहस्पति वक्री अवस्था में है.
राजनीति की दृष्टि से इस कुंडली को देखा जाए तो यह कुंडली भी राजनीति की दृष्टि से काफी मजबूत कही जाएगी क्योंकि भाग्य भाव का स्वामी शनि अपने दसवीं दृष्टि से छठे भाव को देख रहा है जो देर सवेर संघर्ष के साथ शत्रु नाश का योग बना रहा है तथा द्वादश भाव से बृहस्पति की दृष्टि भी छठे भाव पर है.
छठे भाव का स्वामी मंगल द्वितीय भाव में नीच राशि में है लेकिन चंद्रमा तथा मंगल का आपस में राशि परिवर्तन है इसलिए मंगल अपने नकारात्मक परिणाम बड़े स्तर पर नहीं दे पाएगा.
यह कुंडली राजनीति की दृष्टि से अच्छे योगों वाली है क्योंकि लग्न में उच्च राहु होना अपने आप में ही दूसरों को प्रभावित करने की कला का योग बनाता है. ऐसे जातक अपनी वाणी से दूसरों के मन पर बहुत गहरा असर डालते हैं तथा अधिकतर मामलों में शत्रुओं को भी अपने पक्ष में करने की काबिलियत रखते हैं.
द्वितीय भाव का स्वामी जब एकादश भाव में होता है तो अधिकतर परिस्थितियों में इंसान की इज्जत और शोहरत समाज में बनी रहती है. ऐसा इंसान बहुत ही काम मामलों में हारता है और द्वितीय भाव के स्वामी का दृष्टि संबंध लग्नेश तथा चतुर्थेश बुध तथा तृतीय भाव के स्वामी सूर्य के साथ है. अपने आप में सत्ता देने वाला तथा मेहनत से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला योग है. वर्तमान समय में कमला हैरिस की कुंडली में राहु महादशा में शुक्र की अंतर्दशा फरवरी 2027 तक चल रही है.
शुक्र का दृष्टि संबंध भाग्य से शनि के साथ है और वर्तमान समय में शनि का गोचर भी कुंभ राशि में ही है जो की कमला हैरिस के लिए एक अच्छा योग बना रहा है. कमला हैरिस कि यह ग्रह स्थिति उन्हें कुर्सी दिलाने की बना सम्भावना बना रही है.
निष्कर्ष (conclusion)- दोनों कुंडलियों के विश्लेषण से निष्कर्ष यहां निकलता है कि डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली मजबूत होते हुए भी प्रतिकूल ग्रह दशाओं के कारण कमला हैरिस के आगे कमजोर प्रतीत होती है और अमेरिका के चुनाव में कमला हैरिस के जीतने की संभावना बहुत अधिक है.
ये भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन क्या मिलकर इजरायल को सबक सिखाएंगे
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]