Ghode Ki Naal: अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घरों के बाहर यानि मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल को लटकाते हैं. घोड़े की नाल नजर विरोधी मानी जाती है. मतलब ये जहां हो वहां किसी की नजर नहीं लगती और दुश्मनों से बचाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घोड़े की नाल रखने से घर में नकरात्मक शक्ति नहीं आती. घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर लगाने से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं और उनकी कृपा दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहती है. बहुत से लोग इसे अपने घर के अंदर यानि लिविंग रूम में भी लगाते हैं. वास्तु के हिसाब से घोड़े की नाल विपदा हरने वाली मानी गई है. तो आइए जानते हैं कि आखिर घोड़े की नाल के क्या-क्या फायदे होते हैं.



  • अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाएं. ऐसा करने से कुछ दिनों में ही लाभ मिलता है और धन प्राप्ति के मार्ग बनने लगते हैं.

  • अगर कोई व्यक्ति शनि दोष से पीड़ित है तो उसके पलंग पर नाल टांग दें. ऐसा करने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.

  • जिन लोगों पर शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती हो उन्हें काले घोड़े की घिसी हुई नाल की अंगूठी पहनें. ऐसा करने से शनि के प्रकोप के बुरे परिणाम खत्म हो जाते है.

  • वास्तुशास्त्र की मानें तो जिनका घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो उन्हें अपने घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े का नाल टांगे.

  • आप नाल को काले में कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इस तरह रखने से भी धन की वृद्धि होती है.

  • अगर आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं तो घोड़े की नाल की अंगूठी शनिवार के दिन मध्यमा यानी बीच वाली उंगली में पहनें. इससे जीवन में तरक्की मिलने लगती है.

  • परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहे, इसके लिए काले घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर यू आकार में टांग दें .

  • अगर आप किसी भी ग्रह बाधा से परेशान हैं तो काले घोड़े की नाल का कड़ा पहनें, इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

  • अगर आप मानसिक तनाव या फिर डिप्रेशन से परेशान हैं, तो घोड़े के नाल की अंगूठी पहनें.ये आपको विशेष फायदा देगी.

  • वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार घोड़े के नाल की अंगूठी के धारण करने से शरीर में खून का अच्छा संचार होता है और आयरन की कमी भी दूर होती है. 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :- Feng Shui Tips : फेंगशुई के ये चमत्कारी टिप्स लाइफ में लाएगें खुशियां, धन से जुड़ी समस्या भी होगी दूर


Pushya Nakshatra 2022 : गाड़ी, बंगला या खरीदना चाहते हैं गोल्ड तो कल का दिन है विशेष, पुष्य नक्षत्र का बन रहा है शुभ योग