एक्सप्लोरर
Advertisement
Utpanna Ekadashi Upay 2023: उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगा प्रमोशन
Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी के दिन पूरी श्रद्धा से भगवान विष्णु के लिए उपवास रखा जाता है. इस दिन किए गए कुछ उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इन्हें करने से विशेष लाभ मिलता है.
Utpanna Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष में आने वाली उत्पन्ना एकादशी का बहुत महत्व है. उत्पन्ना एकादशी का व्रत कल यानी 8 दिसंबर, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन ही देवी एकादशी की उत्पत्ति हुई थी. उत्पन्ना एकादशी के दिन किए गए कुछ उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इन उपायों को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए.
उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये खास उपाय (Utpanna Ekadashi Upay)
- उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. इसके बाद पीला चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर इनका करें. इस तिलक को अपने माथे पर भी लगाएं. इसके बाद बाहर अपने काम पर निकलें. इस उपाय को करने से आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, वो जरूर पूरा होगा.
- उत्पन्ना एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करें. इस दिन एक नारियल को थोड़ा सा काट कर इसे बूरा और देसी घी से भर दें. फिर इस नारियल को वापिस बंद कर दें और किसी ऐसे स्थान पर मिट्टी में थोड़ा सा नीचे दबा दें चींटियों के बिल के पास रख आएं. जैसे-जैसे चींटियां इस नारियल को खाएंगी, आपकी सारी आर्थिक समस्याएं खत्म होने लगेंगी. आपके पास धन आगमन के स्त्रोत भी बनने लगेंगे.
- इस एकादशी के दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें. इसके बाद उनकी पूजा-आराधना करें. पूजा सम्पन्न होने के बाद इस पत्ते को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें. इस ऐसा करने से नौकरी में जल्द प्रमोशन होता है. जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए भी इस उपाय को करने के बाद नए अवसर खुलने लगते हैं.
- इस एकादशी के दिन विष्णु भगवान के साथ कृष्ण को भी नारियल और बादाम का भोग लगाएं. पूजा के बाद इस नारियल और बादाम को छोटे बच्चों में बांट दें. उत्पन्ना एकादशी के दिन यह उपाय करने से हर तरह की इच्छा पूरी होती है.
- उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के के प्रिय मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर होते हैं.
- इस एकादशी के दिन से संतान गोपाल मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’ का जाप शुरू करने से शीघ्र ही संतान होने का योग बनता है. इस मंत्र का प्रतिदिन एक माला जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
इन 3 राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली मार्गशीर्ष मास, करियर में खूब मिलेगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion