Vaastu : सात सफेद घोड़ों की तस्वीर को क्यों माना जाता है महत्वपूर्ण, जानें यह रहस्य
वास्तु शास्त्र में दौड़ते हुए घोड़े ऊर्जा, शक्ति और तरक्की के प्रतीक माने जाते हैं. सात सफेद घोड़े सकारात्मक ऊर्जा के वाहक माने जाते हैं.
आपने अक्सर घरों में, दफ्तरों या दुकानों में 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर लगी देखी होगी. वास्तु शास्त्र में 7 घोड़ों वाली इस तस्वीर को बहुत शुभ माना गया है. हालांकि यह बात ज्यादा लोग नहीं जानते हैं क्यों इस तस्वीर को इतना शुभ माना जाता है.
दरअसल वास्तु शास्त्र में दौड़ते हुए घोड़े ऊर्जा, शक्ति और तरक्की के प्रतीक माने जाते हैं. सात सफेद घोड़े सकारात्मक ऊर्जा के वाहक माने जाते हैं और जहां यह तस्वीर लगी होती है वहां नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. व्यापार स्थल पर इन तस्वीरों को लगाना विशेष तौर पर शुभ माना गया है. माना जाता है जिस व्यक्ति की नजर इन तस्वीरों पर पड़ती है, उसकी कार्यप्रणाली पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
हिंदू धर्म में सात अंक का बहुत महत्व है. सप्त ऋषि, इंद्र धनुष के सात रंग, सात फेरे आदि कई बातें 7 अंक महत्व को बताती हैं.
सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने के नियम
- घोड़े की तस्वीर लगाएं या चित्र यह ध्यान में रखें कि घोड़े लगाम में बंधे हुए नहीं होने चाहिए. तस्वीर खरीदते समय ध्यान रहे कि घोड़ों का मुख प्रसन्न मुद्रा में हो ,वे आक्रोश वाले न हों.
- घोड़ो की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. दौड़ते हुए घोड़ों को प्रगति और शक्ति का प्रतीक माना गया है. जिसकी नजर इन तस्वीरों पर पड़ती है, उसकी कार्यप्रणाली पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
- व्यापार स्थल पर केबिन में सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगानी चाहिए. तस्वीर को इस तरह से लगाएं कि घोड़े अंदर की तरफ आते हुए हों.
- घोड़ों की तस्वीर अक्सर व्यापारिक संस्थान और कार्यालयों पर लगाई जाती है इसलिए जब भी घर में घोड़ों की तस्वीर लगाएं तो किसी वस्तुशास्त्री से पूछकर ही लगाएं. वह आपको सही तस्वीर और सही जगह के बारे में सही ज्ञान देगा। ऐसा आपके घर को देखकर ही किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
हस्तरेखा: हथेली की रेखाओं को देखने या दिखाने से पहले जरूर जान लें ये नियम