Vaishakh Amavasya Upay 2023: वैशाख अमावस्या आज, ये उपाय दिलाएंगे काल सर्प दोष से मुक्ति
Kaal Sarp Dosh Upay: काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिये भी वैशाख अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. इस दिन कुछ उपायों को करने से काल सर्प दोष छुटकारा मिलता है.
Vaishakh Amavasya: 20 अप्रैल को यानी आज वैशाख अमावस्या मनाई जा रही है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान-दान करना शुभ होता है. माना जाता है कि वैशाख माह से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. इस वजह से वैशाख अमावस्या का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. आज के दिन पितरों का तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए भी आज का दिन उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
काल सर्प दोष के लक्षण
अगर किसी की कुंडली में काल सर्प योग हो तो उनके सपने में अक्सर मृत लोगों की छवियां दिखाई देती हैं. वो सपने में अपने मृत पूर्वजों को देखते हैं. इन लोगों को घर और जल निकायों के भी सपने आते हैं. जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प योग हो वो लोग स्वभाव से बहुत ही उग्र और आत्म केंद्रित होते हैं. कुंडली में मौजूद इस योग के कारण उन्हें जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. जीवन में कई बार इन लोगों को अकेलापन भी महसूस होता है.
काल सर्प दोष के सरल उपाय
काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिये भी वैशाख अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. आज के दिन स्नान-दान के बाद पंचाक्षरी मंत्र, यानी ओम नमः शिवाय का जप या महा मृत्युंजय मंत्र जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए. इन मंत्रों का जाप शाम के समय भी किया जा सकता है. इसके अलावा राहु के बीज मंत्र का 108 बार जप करें. आज के दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाना बहुत प्रभावी माना जाता है. शाम के समय पीपल के पेड़ पर दिया जलाने से भी काल सर्प दोष का प्रभाव कम होता है काल सर्प से मुक्ति के लिए आज गायत्री मंत्र का जाप भी महत्वपूर्ण माना गया है.
ये भी पढ़ें
सूर्य ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद करें ये काम, मिलेगा ग्रहण का शुभ फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.