Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर आज कर लें ये काम, शनि दोष से मिलेगी राहत
Vaishakh Amavasya 2024: शनि देव को न्यायाधीश के रूप में जाना जाता है, जो हमारे कर्मों का फल देते हैं. वैशाख अमावस्या के दिन कुछ उपाय करने से शनि की साढ़े साती और दोष से राहत मिलती है.
![Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर आज कर लें ये काम, शनि दोष से मिलेगी राहत Vaishakh Amavasya 2024 Upay Remedies To Get Relief From Shani Dosh Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर आज कर लें ये काम, शनि दोष से मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/b456675f863dc835eea26dc6226f81ef1715143077619343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaishakh Amavasya 2024: 8 मई यानी आज वैशाख अमावस्या है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख के महीने से त्रेता युग का आरंभ हुआ था. इस वजह से इस अमावस्या का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. आज के दिन धर्म-कर्म, स्नान-दान और पितरों का तर्पण बहुत ही शुभ माना जाता है.
दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. आज का दिन शनि दोष और काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिये अति उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं कि आज के दिन किन उपायों को करने से शनि दोष से राहत मिलती है.
वैशाख अमावस्या पर करें ये काम
- आज के दिन पूरे विधि विधान से शनि देव की पूजा करनी चाहिए. वैशाख अमावस्या के दिन घर में शनि देव की प्रतिमा या यंत्र स्थापित करना शुभ माना जाता है.
- आज के दिन शनि देव से कालसर्प योग,पितृ ऋण,ग्रह दोष, नकारात्मक विचार और क्रोध-लोभ से मुक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करें.
- शांत मन से शनि देव का ध्यान करें. आज के दिन शनि चालीसा, शनि स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शनि दोष से राहत मिलती है. शनि देव को तेल अर्पित करें और शनि देव की कथा सुनें.
- वैशाख अमावस्या पर शनि देव को तिल का तेल, काले तिल, उड़द की दाल, लोहे की वस्तु, काले कपड़े अर्पित करें. आज के दिन निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराएं और यथाशक्ति वस्त्र और अन्न का दान करें. इस दिन कौओं को भी भोजन कराना चाहिए.
- आज के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने और उसके नीचे दीप जलाने से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं. इससे पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिलती है.
- वैशाख अमावस्या के दिन घर में गीता का पाठ करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख शांति का माहौल बनता है.
- वैशाख की अमावस्या पर किसी पास के मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इससे कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें
बॉस की बुराई करने से कौन सा ग्रह देने लगता है खराब फल, जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)