Vaishakh Purnima: हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस बार वैशाख पूर्णिमा कल यानी 23 मई गुरुवार के दिन मनाई जाएगी.
मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने महात्मा बुद्ध के रूप में अपना तेइसवां अवतार लिया था. इस दिन कुछ उपाय करने से दरिद्रता दूर होती है. जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के इन आसान उपायों के बारे में.
वैशाख पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय (Vaishakh Purnima Upay 2024)
- वैशाख पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें. इस दिन पूजा में मां लक्ष्मी को 11 पीली कौड़ियां अर्पित करनी चाहिए. अगर आपके पास पीली कौड़ियां नहीं हैं तो सफेद कौड़ियों में हल्दी लगाकर इसे लक्ष्मी जी को चढ़ाएं. इसके बाद इन्हें लाल कपडे़ में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
- वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को दूध मखाने और केसर की बनी खीर का भोग लगाना चाहिए. रात के समय मां लक्ष्मी की पूजा के बाद यह भोग उन्हें लगाएं. अगले दिन स्नान करने के बाद इस खीर को प्रसाद के रूप में खाएं. इससे मां लक्ष्मी धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
- वैशाख पूर्णिमा के दिन तांबे के लोटे में जल लें और इसमें थोड़ी सी हल्दी डालकर घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर इसे छिड़क लें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन लक्ष्मी माता के मंदिर में झाड़ू का दान करना शुभ माना जाता है.
- वैशाख पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है. माना जाता है कि दिन ही भगवान विष्णु के अवतार गौतम बुद्ध का प्राकट्य हुआ था. माना जाता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बोधि वृक्ष यानी के पीपल के पेड़ के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व माना गया है.
- इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 11 या 108 घी के दीपक जलाएं. इन दीपों को मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने रखें. दीपदान करते समय 'लक्ष्मी मंत्र' का जाप करें.
ये भी पढ़ें
बुढ़वा मंगल पर बन रहा विशेष संयोग, इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.