Mercury Transit: वक्री बुध का होगा राशि परिवर्तन, आगामी 18 दिन इन राशियों को रहना होगा सावधान
Mercury Transit: बुध 2 अक्टूबर को तुला राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से इन राशियों को दिक्कत का सामना करना पद सकता है. आइये जानें इन राशियों को:-
Mercury Transit 2021: ज्योतिष की गणना के मुताबिक़ बुध ग्रह 27 सितंबर 2021 दिन सोमवार से तुला राशि में वक्री चाल से चल रहें है. इसके बाद वे 2 अक्टूबर को तुला राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर ये 18 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे. इससे जहां कुछ राशियों को लाभ होगा. वहीं इन राशियों के मुसीबतें आ सकती हैं. इस लिए इन्हें सजग और सावधान रहना होगा.
कर्क राशि: बुध की वक्री चाल का कर्क राशि के चौथे स्थान पर गोचर होने से, इस राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल नहीं होगा. इस दौरान आप अपने को अलग-थलग महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र पर लोगों से टकराव की स्थिति बन सकती है. इससे बचना आपके लिए हितकारी होगा. कुछ बाहरी चीजें भी आपको परेशान कर सकती हैं.
वृश्चिक राशि: ज्योतिष के अनुसार, वक्री बुध आपकी राशि के 12वें स्थान पर संचार करेगा. यह स्थान लाभ-हानि को दर्शाता है. इस लिए आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की जरूरत है. किसी से पैसे के लेन देन से बचें. इस दौरान निवेश से बचें, वरना धन का नुकसान हो सकता है.
मीन राशि: बुध आपकी राशि के आठवें भाव में हैं और 27 सितंबर से बुध उल्टी सीधी चाल चल रहें हैं. यह भाव लाभ-हानि और मृत्यु का होता है. ऐसे में आप अपना कोई भी राज किसी भी मित्र या और किसी को शेयर न करें, वरना हानि हो सकती है. माता की सेहत ख़राब हो सकती है. इसका ध्यान रखें. पूरे परिवार में तनाव का माहौल हो सकता है. वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है.