Vakri Guru 2022, Jupiter Retrograde Effect: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को शुभ ग्रह का दर्जा प्राप्त है. इन्हें ज्ञान, शिक्षा और भाग्‍य में वृद्धि करने वाला ग्रह कहा जाता है. देवगुरु बृहस्पति की स्थिति में बदलाव का सभी राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक 29 जुलाई को गुरु मीन राशि में वक्री होने जा रहें हैं. इनके वक्री होने से कर्क, मकर, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को बड़ा लाभ होगा. इन्हें नौकरी में तरक्की मिल सकती है और धन का लाभ भी होगा.


गुरु के वक्री से इन्हें होगा लाभ



  • कर्क राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि के नवम भाव में वक्री होंगे. ऐसे में कर्क राशि के जातकों को भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा. इन्हें नौकरी में तरक्की मिल सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं. उन्हें नौकरी मिलने की प्रबल सम्भावना है. नई नौकरी का भी ऑफर मिलेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी. नया व्यवसाय और निवेश के लिए समय अनुकूल है.

  • मकर राशि:  मकर राशि वालों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की होगी. कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का पूरा समर्थन मिलेगा. कमाई के अन्य साधन भी प्राप्त होंगे. कहीं से अचानक धन लाभ के योग हैं.

  • सिंह राशि: वक्री गुरु इस राशि के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आये हैं. इस दौरान इन्हें अचानक धन का लाभ हो सकता है. व्यापारियों के लिए यह समय अधिक मुनाफ़ा देने वाला है. सिंह राशि के जातकों के आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आयेगा. यात्रा का योग बना है जो कि लाभदायी होगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा.

  • वृश्चिक राशि: इस दौरान वृश्चिक राशि वालों को नौकरी में तरक्की के साथ आय में वृद्धि मिल सकती है. व्यापर अच्छा लाभ देगा. निवेश का फायदा मिलेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.