Guru Vakri 2022, Jupiter Retrograde Pisces: देवगुरु बृहस्पति का ज्योतिष (Astrology) में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. इन्हें ज्ञान, धन और संतान का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु 13 महीने में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. गुरु ग्रह को दो राशियों धनु व मीन राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. ये 29 जुलाई को मीन राशि में वक्री (Jupiter Retrograde in Pisces) यानी उल्टी चाल से चल रहें हैं. ये यहां पर अगले करीब 4 माह अर्थात 24 नवंबर तक इसी चाल से चलेंगे. गुरु के स्वराशि मीन में वक्री होने से इन राशियों को विशेष लाभ होगा.
वक्री गुरु इन राशियों को पहुंचाएंगे लाभ ही लाभ
- वृषभ राशि: मीन राशि में गुरु के वक्री होने से वृष राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. इसके साथ ही इनकी आय में वृद्धि के योग हैं. इस दौरान इन लोगों को व्यापार में बंपर मुनाफा होगा. निवेश के लिए समय अनुकूल है. निवेश में अच्छा लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय एवं आनंन्दवर्धक रहेगा.
- कर्क राशि: देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि के नवम भाव में गोचर कर रहें है. इससे इन जातकों को नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. इस दौरान इस राशि वालों की भाग्य बदलेगी. नौकरी चाहने वालों को गुड न्यूज मिल सकता है. व्यापार में बंपर मुनाफा होगा.
- कन्या राशि: गुरु के वक्री होने से इस दौरान कन्या राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यवसाय में मुनाफा बढ़ेगा. महत्वपूर्ण निर्णय में माता-पिता की सलाह उपयोगी होगी.
- मीन राशि: मीन राशि में गुरु की वक्री स्थिति मिलाजुला असर डालेगी. करियर और कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत करनी होगी. पहले से किये हुए निवेश में अच्छा लाभ मिलेगा. परिवार व जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.