Valentine Astrology Tips: जीवन में किसी ऐसे साथी का साथ और प्यार मिल जाए, जिसे हम खुद से भी ज्यादा चाहते हैं, तो जिंदगी जीने का मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन अक्सर देखा है कि हर किसी के नसीब में प्यार पाना नहीं होता. व्यक्ति की कुंडली में प्रेम विवाह और प्रेम संबंध न होने पर व्यक्ति चाह कर भी प्यार को पा नहीं पाता. ऐसे में कुछ उपायों को खास दिन किया जाए, तो व्यक्ति के जीवन में प्रेम संबंध मजबूत होने शुरू हो जाते हैं.
धार्मिक ग्रंथों में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है कि जिसको करने से व्यक्ति प्रेम विवाह या प्रेम पाने में सक्षम हो पाता है. इसी तरह 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक पर हर कोई अपने प्यार का इजहार उस व्यक्ति से करना चाहता है जिसे वे बेइंतेहा प्यार करता है. अगर आपको भी लगता है कि आपकी कुंडली में सच्चा प्यार नहीं है, तो इस वैलेंटाइन वीक में ये महाउपाय आपके जीवन में रोमांस की बहार ला सकता है.
करें राधा-कृष्ण की पूजा
ग्रंथों में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रेम कहानियों का जिक्र है. जहां-जहां प्रेम की बात होती है हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का नाम ही लिया जाता है. ऐसे में मान्यता है कि प्रेम पाने के लिए व्यक्ति को श्री कृष्ण और राधा जी के मंदिर में पूजा करनी चाहिए. वैलेंटाइन वीक में नियमित रूप से राधा-कृष्ण की पूजा करें. उनके दर्शन करने के बाद उन्हें फूल और माला चढ़ाएं. साथ ही भगवान को मिश्री का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा और सभी संकट दूर होंगे.
इस मंत्र का जाप करें
अगर आप किसी व्यक्ति से सच्चा प्यार करते हैं और उससे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे हैं या फिर वे आपके प्यार को हां नहीं बोल रहे हैं, तो वैलेंटाइन वीक में नियमित रूप से 108 बार इस मंत्र का जाप करने से लाभ होगा. इस मंत्र का जाप करते हुए अपने प्रेमी या प्रेमिका का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें. इससे मनचाहा प्यार मिलेगा.
मंत्र
ऊँ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:
वैलेंटाइन डे तक नियमित रूप से इस मंत्र का जाप बहुत असरदार साबित होगा और भगवान श्री कृष्ण की कृपा से आपको मन चाहा प्यार मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Mantra Jaap: भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र में है इतनी शक्ति, जपते ही दूर होती हैं परेशानियां, जानें इसके फायदे
Astrology: धन के मामले में किस्मत के धनी होते हैं ये 4 राशि के लोग, जीवनभर रहती है मां लक्ष्मी की कृपा