Romeo Juliet Love Story: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) मनाया जाता है. ये दिन प्रेमी जोड़ों को समर्पित होता है. वैसे तो इतिहास के पन्ने में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं जो जिसकी मिसालें दी जाती हैं लेकिन रोमियो-जूलियट की कहानी सबसे अलग है. इस सच्चे प्यार की कहानी को विलियम शेक्सपियर ने लिखा था जिसे सन 1597 में एक किताब के रूप में प्रकाशित किया गया था. आइए जानते हैं रोमियो-जूलियट की इस प्रेम कहानी के बारे में और कैसे इस कहानी का दुखद अंत हुआ.



 


रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी (Romeo Juliet)


यह कहानी वेरोना नामक राज्य की कहानी है जिसके राजकुमार प्रिंस एस्कलस थे. इसी राज्य में दो प्रसिद्ध खानदान रहते थे, जिनमें एक कैपलेट तो दूसरे मोंटेंग थे. दोनो खानदानों में पुरानी दु्श्मनी चली आ रही थी. इनकी आपस की लड़ाई पूरे पूरे वेरोना राज्य में मशहूर थी. मोंटेंग परिवार में एक रोमियो नाम का लड़का था, जो एक बार कैपलेट परिवार की पार्टी में भेष बदल कर अपने एक दोस्त के साथ गया. इस पार्टी में बहुत ही सुन्दर-सुन्दर लड़कियां नृत्य कर रही थीं. तभी रोमियो की नजर एक बहुत ही खूबसूरत लड़की पर पड़ी, जिसे देख कर वह मंत्रमुग्ध हो गया. इस लड़की का नाम जूलियट था. जूलियट भी रोमियो को ऐसे ही नजरों से देख रही थी. दोनों को एक-दूसरे से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. 


रोमियो और जूलियट अच्छे से जानते थे कि अपनी दुश्मनी के चलते उनके परिवार कभी भी उनकी शादी नहीं करेंगे फिर भी, उन्होंने किसी तरह चुपके से शादी कर ली. दुर्भाग्यवश, उनकी शादी की रात से पहले ही रोमियो का जूलिएट के भाई डूएल से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने डूएल की हत्या कर दी. सुबह रोमियो ने जूलियट को उसे छोड़ देने की जिद की क्योंकि अगर वह दोबारा कभी उस शहर में आता तो उसे मार दिया जाता था.


रोमियो के शहर छोड़कर जाने के बाद जूलियट के माता-पिता ने उसे बताया कि उसकी शादी पेरिस नाम के लड़के से करने का फैसला किया गया है. जूलिएट के माता-पिता को नही पता था की जूलिएट ने पहले ही रोमियो से शादी कर ली है. लिएट ने शादी करने से मना कर दिया क्योंकि उसने अपनी मौत का बहाना बनाकर रोमियो के साथ भागने की योजना बना रखी थी. उसने खूब सारी नींद की गोलियां खा लीं जिससे ऐसा लगे की उसकी मौत हो चुकी है और फिर उसे मकबरे में डाला जा सके, जहां से बाद में वो भाग जाए.


रोमियो को जूलियट की इस योजना के बारे में कुछ नहीं पता था. रोमियो तक जब ये खबर पहुंची तो वो बुरी तरह टूट गया. उसे लगा कि जूलियट सच में मर गयी है और ऐसा सोचते हुए रोमियो ने जहर पीकर अपनी जान दे दी. जब जूलियट का नशा उतरा तो सामने अपने प्रेमी की लाश देखकर वह सन्न रह गई. उसने रोमियो के छुरे से ही खुद को मार डाला और दोनों ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया.


इन दोनों की मौत के बाद दोनों खानदानों ने अपनी दुश्मनी हमेशा के लिए खत्म कर दी. इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर रोमियो और जूलिएट की एक बहुत बड़ी मूर्ति बनवाईं. इस तरह रोमियो-जूलियट अपने सच्चे प्यार की वजह से अमर हो गये. 


ये भी पढ़ें


Valentine Day 2023: प्रेम क्या है? पार्वती ने जब महादेव से पूछ लिया ये प्रश्न तो मिला ये उत्तर...


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.