Valentine Weekly Rashifal : हर साल वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे वाले दिन इस बार चन्द्रमा वृश्चिक राशि के अनुराधा नक्षत्र में होंगे, साथ ही शुक्र प्रेम और विवाह का कारक है. आपको बताएंगे इस साल का ये वैलेंटाइन सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. जानते हैं ज्योतिष शास्त्री डॉ आरती दहिया से-



 


मेष राशि (Aries) 
मेष राशि वालों के लिए ये वैलेंटाइन डे थोड़ा उतार चढ़ाव भरा रह सकता है, आपको थोड़े मूड स्विंग्स हो सकते है. इस दिन अपने मूड को अच्छा रखने की कोशिश करें . यह एक ऐसा वर्ष भी है जब आपकी महत्वाकांक्षाएं आपके निजी जीवन में दखल अंदाजी कर सकती हैं . 


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत अच्छा रहने वाला है .इन दिनों आपके जीवन में बहुत खुशियां रहेंगी, चाहे वैवाहिक जीवन या प्रेम संबंध हो बहुत ही अच्छा रहने वाला है .आपके लिए बहुत यादगार रहने वाला है वैलेंटाइन्स डे भाग्य आपका साथ देगा इस दौरान . सफ़ेद रंग का रूमाल अगर अपने साथ रखेंगे इस बार तो ये और भी अच्छा होगा. 


Somvati Amavasya 2023: फाल्गुन अमावस्या पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, नोट करें डेट, मुहूर्त और शुभ योग


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए ये वैलेंटाइन डे बहुत अच्छा रहने वाला है . इस दिन आप अपने प्रेमी या लवर को परफ्यूम गिफ्ट कर सकते है, ये देना बेहद शुभ होगा. आपको आपका खोया हुआ प्यार इस दौरान मिल सकता है . अगर आप किसी को हफ्ते में  प्रोपोज़ करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी . इन दिनों में वाद विवाद की स्तिथि भी दूर हो जाएगी . 


कर्क राशि (Cancer) ये वैलेंटाइन डे आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा . क्रोध की अधिकता से बचे वाणी पर नियंत्रण रखें और अपने सेहत का ध्यान रखें. भोलेनाथ की पूजा उपासना करें. आपको आपका मनचाहा प्यार मिल सकता है . 


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए इस समय बहुत सावधानी बरतनी की ज़रुरत है. पुराने कोई भी वाद विवाद को भूल के आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं. अपने पार्टनर को आप कोई लाल रंग की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं . 


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए ये वैलेंटाइन डे सामान्य रहने वाला है . बस आपको इस बात का ध्यान रखना है की वाद विवाद की स्थिति में नहीं पड़ना है और अपना रिश्ते का ख़याल रखना है. आप अपने पार्टनर को कोई भी गुलाबी रंग की ड्रेस गिफ्ट कर सकते है. कुछ लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण संबंधों में परिवर्तन भी ला सकता है .


तुला राशि (Libra) 
इस वैलेंटाइन वीक में कोई नए प्रेम सम्बन्ध की शुरुआत हो सकती है. अगर आप किसी को चाहते है तो इस दिन नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. अगर वैवाहिक जीवन में समस्या है तो इस दिन अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट कर सकते है. ये दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. सफ़ेद रंग की कोई ड्रेस गिफ्ट करने से लाभ होगा आपको. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए ये दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. अगर किसी को प्रोपोज़ करेंगे तो आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे उनका मन बहुत प्रसन्न होगा. वृश्चिक राशि वालों के लिए ये दिन बहुत ही शानदार रहेगा और अच्छा भी रहेगा. इस दौरान आप भगवान शिव की उपासना करें आपको लाभ होगा. वृश्चिक राशि वाले रोमांटिक रहेंगे ये दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा . 


धनु राशि (Sagittarius) 
धनु राशि वालों के लिए ये वैलेंटाइन डे बहुत ही मिला जुला रहने वाला है. बेवजह की बातों को लेकर वाद विवाद हो सकता है अगर कोई ऐसी बात है तो ध्यान रखें की उससे टालते रहें. अगर आपका पार्टनर ऐसे कोई काम करें तो आपको उसको इग्नोर करना है. हल्दी का तिलक लगाएं इससे आपको धन लाभ होगा . 


मकर राशि (Capricorn)
इस वर्ष सच्चा प्यार पाना आपकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक रहेगा. कुछ मामलों में, इसका मतलब दिल ना मिलने के कारण रिश्ता छोड़ना भी है. कई बार किसी नई जगह जाना, लंबे वक्त से रुके हुए रिश्ते में नई जान फूंक देता है . 


कुंभ राशि (Aquarius)
इस राशि के व्यक्ति वर्ष की शुरुआत नए रिश्तों या एक साथ आगे बढ़ने से कर सकते है. कुछ लोगों को एक नए रोमांटिक रिश्ते में ठोकर लग सकती है. शादी के बंधन में बंधने के लिए जून सबसे अच्‍छा महीना है. अगस्त में प्रेम से दूर हो सकते है . 


मीन राशि (Pisces) 
प्रेम सबंधों के लिए बहुत अच्छा समय है. जो लोग मैरिड हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा है. पीला रंग के कुछ गिफ्ट करने के लिए बहुत अच्छा समय है. फरवरी में आपकी जिंदगी में नए साथी की एंट्री होने की पूरी संभावनाएं बन सकती हैं, लेकिन नवंबर यह तय करने का वक्त होगा कि आप उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं.