Valentines Week 2023: वेलेंटाइन वीक में मिले गिफ्ट को रखें सही दिशा में, मजबूत बनेगा रिश्ता
Valentines Week 2023: वेलेंटाइन डे के नजदीक आते ही प्यार के बादल इस नीले आसमान पर छाने लगते हैं. आइये जानते है एस्ट्रॉलॉजर आरती दहिया से वेलेंटाइन पर मिले गिफ्ट को किस दिशा में रखें.
Valentines Week 2023: फरवरी महीने की शुरुआत से ही हवाओं में प्यार की महक शुरु हो जाती है. फरवरी के इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है. प्रेम वास्तव में एक बहुत ही अनोखा एहसास है, ना सिर्फ नई पीढ़ी के लिए, या आज के युवाओं के लिए बल्कि प्रेम को लेकर हर उम्र के लोग उत्साहित रहते हैं. वैलेंटाइन्स डे लव पार्टनर और कपल्स के लिए काफी खास होता है.
अगर हम ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो बुध और शुक्र को प्रेम का कारक माना गया है. अगर ग्रहों की स्तिथि अनुकूल रहती है तो लव लाइफ में खुशियां ही खुशियां मिलती है. वैलेंटाइन्स डे की शुरुआत रोज डे से हो जाती है. जो 14 फरवरी तक चलता है. आइये जानते है एस्ट्रॉलॉजर आरती दहिया से वेलेंटाइन 2023 में मिले गिफ्ट्स को किस दिशा में रखें.
गिफ्टस को किस दिशा में रखें
- वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट्स लेने देने का सिलसिला चलता रहता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गिफ्ट्स को अगर सही दिशा में रखा जाए तो इससे आपका रिलेशनशिप स्ट्रोंग होता है.
- आप दिए गये गिफ्टस को नार्थ ईस्ट में रखेंगे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
- आप अगर अपने लव रिलेशन को और स्ट्रांग करना चाहते है तो साउथ वेस्ट में लव बर्ड्स रखें वो भी वाइट कलर के ,उससे आपका रिलेशनशिप बहुत स्ट्रांग होगा.
- अगर आपके बीच में तनाव की स्तिथि पैदा हो रही है तो एक छोटा सा वाइट पेपर को गोल काट के उसपर रेड कलर से अपना और अपने पार्टनर का नाम लिख कर उसको लव बर्ड के नीचे उल्टा पेस्ट कर दें.
- इस साल में जितने आप अपने पार्टनर को परफ्यूम गिफ्ट करेंगे उतना आपके लिए बहुत अच्छा होगा आपका रिलेशन बहुत स्ट्रांग रहेगा.
ये बात भी बहुत जरुरी है क्योंकि कई बार हम गिफ्ट में मिली चीजों को घर के कोने में रख देते हैं जिस वजह से कई बार उसका असर गलत पड़ता है, तो आप भी इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखिए और अपने रिश्तों को मजबूत बनाइयें.
Good Morning Tips: सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये काम, पूरा दिन हो सकता है खराब