Valentine Week 2024: आज से शुरू हो रहा प्यारा का सप्ताह, कैसी रहेगी ग्रहों की चाल और और नक्षत्रों की स्थिति
Valentine Week 2024: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, यह वीक 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलेगा. आइये जानते हैं इस दिन पड़ने वाले योग, नक्षत्र और ग्रह गोचर और क्या असर पड़ेगा इसका राशियों पर.
Valentine Week 2024: वैलेंटाइन वीक की शरूआत 7 फरवरी से हो रही है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन मनाया जाएगा रोज- डे. रोज- डे के बाद प्रोपज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे से समाप्त होती है. अगर आप किसी के साथ लव रिलेशन में हैं तो आपके लिए वैलेंटाइन वीक बहुत अहम रहेगा. आइये जानते हैं इस वीक ग्रहों की चाल क्या कहती हैं, कौन-कौन से दिन ग्रहों के हिसाब से हैं शुभ.
वैलेंटाइन वीक 2024 (Valentine Week 2024)
रोज-डे (Rose Day) | 7 फरवरी |
प्रपोज-डे (Propose Day) | 8 फरवरी |
चॉकलेट-डे (Chocolate Day) | 9 फरवरी |
टेडी-डे (Teddy Day) | 10 फरवरी |
प्रॉमिस-डे (Promise Day) | 11 फरवरी |
हग-डे (Hug Day) | 12 फरवरी |
किस-डे (Kiss Day) | 13 फरवरी |
वैलेंटाइन-डे (Valentine Day) | 14 फरवरी |
- 07 फरवरी, 2024 के दिन ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग का साथ मिलेगा. जिससे कन्या, तुला राशि वालों के लव रिलेशन में टकरार की स्थिति बन सकती है. वृश्चिक, मकर राशि वालों के लिए वैलेंटाइन वीक शुभ रहेगा.
- 9 फरवरी, 2024 के दिन मेष राशि वालों के रिश्ते अपने पार्टनर के साथ अच्छे रहेंगे. कन्या, वृश्चिक, मकर राशि वाले पार्टनर के साथ ट्रैवल कर सकते हैं या डिनर डेट पर भी जा सकते हैं.
वैलेंटाइन वीक में बनने वाले शुभ योग (Valentine Week 2024 Shubh Yog)
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga)
- 9 फरवरी 2024, शुक्रवार 07:05 से 23:29
- 13 फरवरी 2024, मंगलवार 07:02 से 12:35
इन योग के बनने से आप सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन अपने पार्टनर को खास उपहार या गिफ्ट खरीद कर सकते हैं. ये शुभ दिन है इस दिन आप कपड़े या आभूषण जैसे चीजें पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं. वैलेंटाइन डे का क्या इतिहास है? जानने के लिए यहां क्लिक करें- वैलेंटाइन डे इतिहास
रवि योग (Ravi Yoga)
- 13 फरवरी 2024, सोमवार 14:56 से 07:02,
- 13 फरवरी 2024, मंगलवार 07:02 से 12:35
- 14 फरवरी 2024, बुधवार 10:43 से 07:00
रवि योग बनने से आप इन दिन पर अपने पार्टनर के लिए सोने-चांदी की कोई भी वस्तु गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं. इन्हें खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है और धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है. साथ ही इस योग में खरीदने से सुख-समृद्धि भी आती है.
त्रिपुष्कर योग (Tripushkar Yoga)
फरवरी 11, 2024, रविवार 17:39 से 21:09
त्रिपुष्कर योग के बनने से आप इस दिन शुभ कार्यों को कर सकते हैं. आप अगर पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते हैं तो यह दिन बहुत शुभ है.
साथ ही 14 फरवरी के दिन बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा भी मनाई जाएगी, जिसकी तिथि 13 फरवरी 2024, मंगलवार के दिन दोपहर 2.41 मिनट पर लग जाएगी. बसंत पंचमी तिथि 14 फरवरी, बुधवार को 12.09 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.
नक्षत्रों की स्थिति 7-14 फरवरी 2024 (Nakshatra 7- 14 Febrauary 2024)
- 7 फरवरी, बुधवार को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र
- 8 फरवरी, गुरुवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र
- 9 फरवरी, शुक्रवार को श्रवण नक्षत्र
- 10 फरवरी, शनिवार को धनिष्ठा नक्षत्र
- 11 फरवरी, रविवार को शतभिषा नक्षत्र
- 12 फरवरी, सोमवार को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र
- 13 फरवरी, मंगलवार को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र
- 14 फरवरी, बुधवार को रेवती नक्षत्र
शुक्र गोचर (Shukra Gochar 2024)
इसी के साथ शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. शुक्र ग्रह 12 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह को प्रेम, वासना, रोमांस और ऐश्वर्य का कारक माना गया है. लेकिन शुक्र का ये राशि परिर्वतन शनि की मकर में हो रहा है. शनि ग्रह बहुत नियम, कानून और डिसिप्लिन को मानने वाले ग्रह है. शनि देव लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं.
मकर राशि वालों को शुक्र के इस राशि परिवर्तन से प्रेम के मामले में लाभ तो होगा, लेकिन अगर आप किसी के साथ प्यार और साथ निभाने का वादा कर रहे हैं तो उसको निभाएं जरुर. लेकिन भी तरह का प्यार में धोखा या छल ना करें.
शनि अस्त 2024 (Shani Ast 2024)
शनि ग्रह भी 11 फरवरी, 2024 के दिन कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. शनि ग्रह सूर्य के नजदीक चले जाएंगे जिसकी वजह से अस्त हो जाएंगे. वृषभ राशि वालों को नौकरी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कन्या राशि वालों को लव रिलेशन में परेशानी आ सकती है. धनु राशि वालों के लिए समय कठिन है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.