(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को तोहफा देते वक्त बरतें सावधनी, गलत गिफ्ट से रिश्ते में आ सकती है दरार
Valentines Day Gift: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए तोहफे दिए जाते हैं. कुछ तोहफे ऐसे भी होते हैं जिन्हें देने से रिश्ते में दरार आती है. जानते हैं कौन से गिफ्ट नहीं देने चाहिए.
Valentine's Day Gift Ideas: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास होता है. यह प्यार को समर्पित महीना माना जाता है. इस महीने की 14 तारीख यानी वैलेंटाइन डे का बहुत महत्व होता है. वैलेंटाइन डे की शुरुआत वैलेंटाइन वीक से होती है जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है.
प्यार का इजहार करने और प्रपोज करने वाले जोड़ों को वैलेंटाइन वीक (Valentines Week 2023) का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन अपने प्रेमी-प्रेमिका को खास महसूस कराने के लिए लोग एक-दूसरे को एक से बढ़कर एक तोहफे देते हैं. हालांकि कुछ तोहफे ऐसे भी होते हैं जिन्हें देना आपको भारी पड़ सकता है और इससे आप दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती है. आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को किस तरह के गिफ्ट नहीं देने चाहिए.
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ना दें ये तोहफे (Valentine's Day Gift)
- अगर इस वैलेंटाइन डे आप अपने पार्टनर को कपड़े गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं तो रंगों के चुनाव पर खास ध्यान दें. भूलकर भी उनके लिए काले रंग के कपड़े ना खरीदें. हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है. इसलिए गलती से भी पार्टनर किसी को गिफ्ट में काले कपड़े नहीं देने चाहिए. माना जाता है कि काला रंग जीवन में मुसीबतें लेकर आता है.
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी को भी तोहफे में रुमाल और पेन देने से बचना चाहिए. इससे लेने और देने वाले के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ये भी माना जाता है कि काम से जुड़ी कोई वस्तु उपहार में देने से व्यापार में नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके साथ ही रिश्तों में भी कड़वाहट आने लगती है.
- वैलेंटाइन डे पर भूल से अपने साथी को जूते गिफ्ट में ना दें. जूतों को जुदाई का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में प्रेमी या प्रेमिका जूते गिफ्ट करने से आपको जुदाई का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए तोहफे में जूते देने से बचें.
- अक्सर लोग गिफ्ट में एक-दूसरे को घड़ी देते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे भी अच्छा तोहफा नहीं माना गया है. माना जाता है कि आप जिस व्यक्ति को तोहफे में घड़ी दे रहे हैं उसकी तरक्की में रुकावट आ सकती है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को घड़ी देने से बचें.
- वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट में परफ्यूम, वाइन या जूस जैसी चीजे देने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि ये चीजें गिफ्ट करने से कपल के बीच रिश्ते कुछ वक्त में ही बिगड़ने शुरू हो जाते हैं और रिश्तों में दूरियां आती हैं.
ये भी पढ़ें
प्यार में बार-बार मिलती है असफलता तो वैलेंटाइन वीक में करें लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.