Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को उनकी राशि के अनुसार दें गिफ्ट, रिलेशनशिप बनेगा मजबूत
Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे हो और अपने पार्टनर को गिफ्ट्स न दिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता, लेकिन इस बार आप अपने पार्टनर को सरप्राइज दें उनकी राशि को ध्यान में रखकर, जानते हैं 12 राशियों के गिफ्ट.
![Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को उनकी राशि के अनुसार दें गिफ्ट, रिलेशनशिप बनेगा मजबूत valentines day 2023 gifts ideas for love partner husband wife on 14 february according to rashi horoscope Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को उनकी राशि के अनुसार दें गिफ्ट, रिलेशनशिप बनेगा मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/7ee088da54b9df7dab0a1e3a0f8b3fdd1676014448288660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही गिफ्ट्स देने लेने का सिलसिला शुरु हो जाता है. अकसर हम लोग एक दूसरे के लिए कोई भी तोहफा ले लेते हैं और उसको गिफ्ट में देते हैं. लेकिन अगर आप अपनी या अपने पार्टनर की राशि के अनुसार गिफ्ट दे रहें हैं तो यह आपके रिलेशन को और स्ट्रौंग बनाता है और आपका रिश्ता भी सफल रहता है. अगर आप राशि के अनुसार वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देते हैं तो आपके बीच में प्यार और रोमांस में वृद्धि देखने को मिलेगी.
मेष राशि- अगर आपके पार्टनर या प्रेमी या प्रेमिका मेष राशि के हैं तो आप उन्हें कहीं बाहर घुमाने भी ले जा सकते हैं . राशि अनुसार अगर आप वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देना चाहें तो आप जैकेट, जिंस, कपड़े, घड़ी, कलरफुल नेकलेस, गैजेट, स्टाइलिश कपड़े, फिर घड़ी या ईयररिंग्स गिफ्ट में दे सकते है.
वृषभ राशि-आपका प्रेमी या प्रेमिका वृषभ राशि के हैं तो आप उन्हें राशि के अनुसार वैलेंटाइन डे पर मेलोडियस गीतों की डीवीडी, गैजेट, स्कार्फ, महंगी ज्वेलरी, ब्रांडेड कपड़े, कुकिंग बुक, होम डेकोर की कोई ऐसी चीज, गैजेट या विंटर के लिए स्वेटर गिफ्ट में दे सकते है.
मिथुन राशि- अगर आपके प्रेमी या प्रेमिका मिथुन राशि के हैं तो आप उन्हें राशि के अनुसार वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट में मोबाइल फोन, टैब, कंप्यूटर, साइंटिफिक सब्जेक्ट की मैगजीन, शूज, जम्पसूट, शॉर्ट्स, स्पोर्टी ड्रेस, शर्ट, एक्सपेंसिव ज्वेलरी या घड़ी गिफ्ट में दे सकते है.
कर्क राशि- अगर आपके पार्टनर की कर्क राशि का है तो आप उन्हें राशि अनुसार वैलेंटाइन डे के गिफ्ट पर म्यूजिक की सीडी, स्लीपर, खूबसूरत घड़िया, पर्ल लगे हुए नेकलेस, हल्की महक वाले परफ्यूम, ब्रेसलेट, ब्लैंकेट, हेल्थ गैजेट, कपड़े, शोपीस या हाथ से बनी कोई चीज़ गिफ्ट में दे सकते है.
सिंह राशि- आपका प्रेमी या प्रेमिका सिंह राशि के है तो आप उन्हें राशि अनुसार वैलेंटाइन डे के गिफ्ट पर ब्रांडेड वॉच, महंगे कपड़े, शूज, लेदर जैकेट, सोने का ब्रेसलेट, ईयररिंग्स या पेंडेंट गिफ्ट में दे सकते है.
कन्या राशि- आपके प्रेमी या प्रेमिका कन्या राशि के हैं तो आप उन्हें राशि अनुसार वैलेंटाइन डे के गिफ्ट पर कपड़े, क्लासिकल म्यूजिक, बॉडी केयर, पर्सनल केयर, हेयर स्पॉ ट्रीटमेंट वाउचर्स गिफ्ट, शूज, सैंडल और सोशल सब्जेक्ट बुक्स आदि गिफ्ट में दे सकते है , या आप रात में मूवी नाइट पर जा सकते हैं.
तुला राशि-तुला राशि वालों को आप राशि अनुसार वैलेंटाइन डे के गिफ्ट में जैकेट, टाई, शर्ट, परफ्यूम, ब्रेसलेट, नेकलेस, लेदर बैग, गैजेट, फिर कोई पर्स/वॉलेट या कोई एंटीक आइटम गिफ्ट में दे सकते है.
वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वालों को आप गिफ्ट में ब्लैक और ब्राउन कलर की शर्ट, टूर पैकेज, एंटीक ज्वेलरी या परफ्यूम और महिलाओं को नेकलेस, ब्रेसलेट या फिर रिंग गिफ्ट में दे सकते है , या आप साथ कहीं हिल स्टेशन पर जा सकते हैं.
धनु राशि-धनु राशि अगर आपके पार्टनर की है तो आप गिफ्ट में ट्रेवल बैग, नेवीगेशन सिस्टम, स्पोर्ट्स शूज, टूर पैकेज गिफ्ट, योगा डेस्टिनेशन का पैकेज, परफ्यूम गिफ्ट में दे सकते है, या इन्हें आप फूलों का बुके गिफ्ट कर सकते हैं.
मकर राशि-मकर राशि अगर आपके पार्टनर की है तो आप उन्हें गिफ्ट में कपड़े, शूज, स्वेटर, हेलमेट, सूट, बाइकर्स ग्लव्स गिफ्ट, ट्रेक सूट, मोबाइल, लैपटॉप एक्सेसरीज, ब्यूटीफुल नाइट लैंप, इलेक्ट्रॉनिक डायरी, शूज, नाइट गाउन गिफ्ट में दे सकते है , इन्हें ग्रे, ब्राउन और डार्क ग्रीन कलर पसंद हैं , इसके अलावा इन्हें आप अपने हाथ से बनाकर कुछ अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं.
कुंभ राशि-कुंभ राशि अगर आपके साथी की है तो आप उन्हें राशि के हिसाब से लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लेटेस्ट टीवी, अल्ट्रा पॉवर कंप्यूटर, लैपटॉप, खूबसूरत ड्रेसेस, ज्वेलरी, मेकअप किट, कोई फैशनेबल चीज़ या पर्ल का नेकलेस, लग्जरी बैग्स गिफ्ट में दे सकते है.
मीन राशि-मीन राशि अगर आपके चाहने वाले की है तो आप उन्हें गिफ्ट में म्यूजिक सीडीज, कार्ड होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक टेबल कैलेंडर, वॉचेज, शूज, फनी डिजाइन वाली नाइट वियर, वॉच, मोबाइल, ऑडियो बुक्स, ईयर प्लग, ब्यूटूथ, साज सजावट या फिर दिखावे का सामान कर सकते है.
तो आप भी इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ अपने रिलेशन को बनाना चाहते हैं स्टौंग तो अपने प्यार को दें राशि के अनुसार गिफ्ट.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)