Varuthini Ekadashi 2023 Date: वैशाख मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को वरुथिनी एकादशी कहा जाता है. वरुथिनी एकादशी का व्रत 16 अप्रैल को रखा जाएगा. इस एकादशी को समस्त पापों का नाश करने वाली एकादशी कहा जाता है. इस दिन विष्णु भगवान के वराह अवतार की पूजा की जाती है. वरुथिनी एकादशी का दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से विष्णु भगवान की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं वरुथिनी एकादशी पर तुलसी के कुछ अचूक उपायों के बारे में.


वरुथिनी एकादशी पर करें तुलसी के उपाय




  • वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. अगर आप जीवन की समस्याओं से परेशान हैं तो वरूथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करें.भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मुश्किलों से मुक्ति दिलाते हैं.

  • वरुथिनी एकादशी पर तुलसी की माला से भगवान विष्णु के मंत्र 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का जाप करें. इस मंत्र के जाप से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है.

  • अगर आप किसी तरह की आर्थिक समस्या से परेशान हैं वरुथिनी एकादशी के दिन विष्णु जी को तुलसी के पत्ते चढ़ाएं.  विष्णु भगवान को तुलसी के पत्ते अर्पित करने से सुख-समृद्धि आती है और   तरक्की होती है.

  • अगर आप मानसिक रूप से परेशान रहते हैं तो वरूथिनी एकादशी के दिन गले में तुलसी की माला पहनें. इससे आपका मन शांत रहेगा और काम करने की एकाग्रता बढ़ेगी.

  • काम में बार-बार रुकावट आती है या फिर अक्सर आपके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं तो वरुथिनी एकादशी पर तुलसी मां को जल अर्पित करें. इसके बाद जड़ के पास की गीली मिट्टी उठाकर सभी सदस्यों के माथे में लगा दे. इससे घर के सदस्यों को काम में तरक्की मिलती है.

  • वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें. इससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.


ये भी पढ़ें


इन लोगों को गलती से भी नहीं धारण करना चाहिए रुद्राक्ष, जानें इससे जुड़े नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.