Varuthini Ekadashi 2024: वरूथिनी एकादशी का व्रत हर साल वैशाख माह (vaishakh Month 2024) के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. वैशाख का महीना आरंभ हो चुका है.


इस मास में विष्णु जी की पूजा का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. इसे माधव मास भी कहते हैं. इसलिए इस हिंदू मास (Hindu Calendar) में पड़ने वाली एकादशी को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. 


साल 2024 में एकादशी (Ekadashi) तिथि 4 मई 2024 शनिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन आप श्री हरि विष्णु जी के लिए वरूथिनी एकादशी का व्रत रख सकते हैं. पंचांग (May 2024 Calendar) अनुसार एकादशी की तिथि (Tithi) कब से कब तक रहेगी, यहां देखें-


वारुथिनी एकादशी व्रत कब (Varuthini Ekadashi 2024 Date)


पंचांग (Panchang) अनुसार एकादशी का व्रत 4 मई 2024 को रखा जाएगा. एकादशी की तिथि 3 मई 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होगी, और 4 मई को रात 8:38 पर समाप्त होगी.


उदया तिथि के अनुसार वारुथिनी एकादशी का व्रत 4 मई को रखा जाएगा. वारुथिनी एकादशी व्रत का पारण (Varuthini Ekadashi Vrat Parana Date,Time) 5 मई 2024 को किया जाएगा.



  • वारुथिनी एकादशी तिथि शुरू- 03 मई 2024

  • वारुथिनी एकादशी व्रत- 04 मई, 2024

  • वारुथिनी एकादशी व्रत का पारण- 5 मई 2024


वारुथिनी एकादशी व्रत उपाय (Varuthini Ekadashi Vrat Upay)


एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) के दिन किए गए उपाय बहुत सिद्ध साबित होते हैं और आपको उन उपाय को करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं वरूथिनी एकादशी के दिन किन उपाय को करने से विष्णु जी (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi Ji) को प्रसन्न कर सकते हैं.



  • शंख का प्रयोग करें
    एकदाशी के व्रत के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा में शंख का इस्तेमाल जरूर करें. इस दिन शंख से विष्णु जी को स्नान कराएं और पीले रंग के वस्त्र पहनाएं पूजा के बाद शंख को जरुर बजाएं. शंख बजानें से विष्णु जी की कृपा आप पर बनी रहती है.

  • उन्नति के लिए करें ये उपाय
    बिजनेस और करियर में उन्नति पाने के लिए सुबह तुलसी जी पर घी पर का दीपक जलाएं और  'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का जाप करें.

  • दान जरूर करें
    एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन अन्नदान, गोदान, भूमि दान अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से शुभ फल  की प्राप्ति होती है.


एकादशी व्रत मंत्र जाप (Ekadashi Vrat Mantra)


एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है, इस दिन व्रत रखने वालों को इन मंत्रों का जाप करना अच्छा माना गया है. मान्यता है कि इन मंत्रों का विधिवत जाप करने से विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख, समृद्धि प्राप्त होती है-



  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

  • कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः

  • ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्

  • श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

  • ॐ भूरिदा भूरि देहिनो मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि

  • ॐ अं वासुदेवाय नमः

  • ॐ आं संकर्षणाय नमः

  • ॐ अं प्रद्युम्नाय नमः

  • ॐ अ: अनिरुद्धाय नमः


Guru Gochar 2024: वैशाख के महीने का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन किस डेट और तिथि को हो रहा है, इन राशियों का होगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.