Vastu Tips For Positivity, Vastu Devata: वास्तु शास्त्र ऐसी विधा है जिसमें वास्तु दोष को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताये गए हैं. इन उपायों को करने से वास्तु देवता तो प्रसन्न होते ही हैं. साथ ही उनकी कृपा बनी रहती है और घर में सकारात्मकता भी आती है. सकारात्मक ऊर्जा होने से घर में सुख-समृधि और शांति में बढ़ोत्तरी होती है.


ये करें उपाय, वास्तु देवता होंगे प्रसन्न, घर में आएगी सकारात्मकता



  • घर की दीवारों पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाने से घर में देवताओं का वास होता है. हल्दी और चन्दन से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है साथ ही घर की सुंदरता बढ़ती है.

  • घर में या घर की दीवालों पर किसी भी हिंसक पशुओं का चित्र नहीं बनाना चाहिए. इससे घर में पारिवारिक सदस्यों के बीच वैमनस्य की स्थिति उत्पन्न होती है.

  • घर के बच्चों में ऊर्जा, उत्साह और उमंग बनाए रखने के लिए घर की पूर्व दिशा में सूर्य देवता का चित्र लगाना चाहिए.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का कोई भी कोना गंदा नहीं रखना चाहिए. इससे हमेशा सुगंधित रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है.

  • अमावस्या के दिन घर की सफाई जरूर करनी चाहिए.

  • घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी डाल लें.

  • घर में रोजाना कपूर जलाना शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है और तिजोरी कभी खाली नहीं होती.

  • घर की तिजोरी में इत्र या परफ्यूम न रखें. वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है.

  • घर के अंदर साल में दो बार हवन जरूर कराएं. इससे वास्तु देवता अति प्रसन्न होते है तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

  • शयनकक्ष में पानी न रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार में कर्ज़ व उधार की स्थिति बन सकती है जो कि बहुत कष्टकारी होती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.