वास्तु शास्त्र में घर की प्रत्येक चीज के लिए नियम निर्धारित हैं इनमें स्टोर रूम भी शामिल है. घर के स्टोर रूम का इस्तेमाल वस्तुओं को रखने के लिए किया जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में स्टोर रूम के लिए कुछ दिशाएं तय की गई हैं इसे वहीं होना चाहिए. इसका सही दिशा में नहीं होना अनेक परेशानियों की वजह बन सकता है. हम आपको बता रहे हैं स्टोर रूम से जुड़े जरूरी वास्तु नियम.


इन दिशाओँ में न बनाएं स्टोर रूम




  • स्टोर रूम को उत्तर दिशा में नहीं बनाना चाहिए. यहां स्टोर रूम का होना धन के आगमन को बाधित करता है.

  • उत्तर-पूर्व दिशा में भी स्टोर रूम नहीं बनना चाहिए. इस दिशा में बना स्टोर नकारात्मक चिंतन,दुविधा और अनिश्चय का कारण बनता है।

  • पूर्व दिशा में बना स्टोर रूम कार्यों में नकारात्मकता का कारण बनता है. इसलिए यहां भी स्टोर रूम बनाने से बचें.

  • दक्षिण-पूर्व दिशा का संबंध धन के आने और खर्च से है. इस दिशा में भी स्टोर का निर्माण नहीं करवाना चाहिए.


इन दिशाओं में बनवाएं स्टोर रूम




  • दक्षिण दिशा में स्टोर बनाना शुभ माना गया है। इस दिशा में बना स्टोर शक्ति,आत्म विश्वास और सुरक्षा का अहसास देता है।

  • दक्षिण-पश्चिम दिशा में बने स्टोर में मूल्यवान और कमाई गई चीजों को यहाँ रखना फलदाई माना गया है.

  • पश्चिम दिशा में बना स्टोर परिवार के सदस्यों के लिए लाभ का कारण बन सकता है.


यह भी पढ़ें:


IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट तेजस्वी ने दूसरी कोशिश में पास की UPSC परीक्षा, बनीं टॉपर | पढ़ें उनके टिप्स