Vastu Tips: घर में न लगाएं ये पांच पौधे, ला सकते हैं सकट
वास्तु विज्ञान के मुताबिक कुछ पौधे घर में लगाने शुभ होते हैं जबकि कुछ पौधे घर में लगाने से संकट आ सकता है.
घर में लोग वातावरण को शुद्ध करने और सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधे लगाते हैं. लेकिन वास्तु विज्ञान के मुताबिक कुछ पौधे घर में लगाने शुभ होते हैं जबकि कुछ पौधे घर में लगाने से संकट आ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता जिन्हें वास्तु के मुताबिक घर में नहीं लगाना चाहिए.
खजूर का पेड़ वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर कभी भी खजूर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. जिस घर में खजूर का पेड़ होता है उस घर में गरीबी का आगमन होता है. वहां आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं.
बेर का वृक्ष वास्तु विज्ञान कहता है कि बेर का पेड़ घर पर नहीं होना चाहिए. यह घर में नकारात्मकता लाता है और परेशानियों को जन्म देता है. जिस घर में बेर का पेड़ होता है वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
बांस का पौधा वास्तु विज्ञान के अनुसार बांस के पेड़ को घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए. हिन्दू धर्म में बांस के पेड़ को मृत्यु के समय इस्तेमाल किया जाता है जो अशुभता का संकेत है. बांस के पौधे को घर पर लगाने से परेशानियों का आगमन होता है.
बोनसाई पौधा घर पर बोनसाई का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार जिस घर में यह पौधा होता है उस घर में परेशानियां बनी रहती है. परिजनों के बीच अशांति लड़ाई-झगड़ा बना रहता है.
इमली का पेड़ वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में लगा इमली का पेड़ घर की तरक्की को रोकता है. यह परिजनों की सेहत पर भी बुरा असर डालता है.
यह भी पढ़ें
Vastu Tips: अपने पास भूलकर भी न रखें ये चार चीजें, हो सकता है धन का नुकसान