Vastu Dosh: घर में घट रहीं इन अशुभ घटनाओं से मिलता है वास्तु दोष का संकेत
Vastu In Remedies: कुछ घटनाएं घर में वास्तु दोष होने का संकेत देती है. आइए जानते है कि किस तरह से घर के वास्तु दोष का पता लगाया जा सकता है. जानतें हैं कि इन वास्तु दोष को दूर करने के उपाय.
Vastu Dosh Upay: वास्तु शास्त्र दो तरह की ऊर्जा यानी सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा जीवन में खुशियां लाती हैं वहीं नकारात्मक ऊर्जा से जीवन परेशानियों से घिर जाता है. वास्तु के मुताबिक घर ना होने से वास्तु दोष लगता है. जीवन में आने वाली कुछ समस्याएं संकेत देती हैं कि आपके घर में भी वास्तु दोष है. आइए जानते है कि किस तरह से घर के वास्तु दोष का पता लगाया जा सकता है.
जब आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगे
जब आपकी आर्थिक स्थिति अचानक बिगड़ने लगे या फिर बहुत मेहनत करने के बावजूद भी अगर आपको हमेशा आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है तो यह वास्तु दोष का एक कारण हो सकता है. अगर लाख कोशिश के बाद भी आपके हाथ में धन नहीं टिक पाता है तो हो सकता है कि आपके घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में कोई वास्तु दोष हो. घर के मुख्य द्वार या खिड़की की दिशा बदलने पर इस दोष से छुटकारा मिल सकता है.
काम में रुकावट आना
अगर आपके बने बनाए काम अचानक से बिगड़ने लगें या फिर सफलता मिलते-मिलते हाथ से फिसल जाए तो यह भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. काम में बार-बार आ रही रुकावट घर के मध्य भाग में वास्तु दोष होने का संकेत देती है. घर का मध्य भाग ब्रह्म स्थान होता है. अगर आपने घर के मध्य भाग में किसी प्रकार का कोई वजनी वस्तु रखा है तो यहां से हटा दें. इस जगह पर गलती से भी शौचालय नहीं बनवाना चाहिए.
सेहत संबंधी समस्या
अगर आपके घर-परिवार में लोगों को अक्सर ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह भी वास्तु दोष का एक संकेत हो सकता है. घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखी गई गलत वस्तु घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालती है. इसलिए घर की इस दिशा को हमेशा खाली रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
चंद्रमा की कलाओं का क्या है रहस्य? जानें इसके घटने-बढ़ने का कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.