Vastu Tips For Money: घर के वास्तु (Vastu Shastra) को दूर करने के लिए आवश्यक है कि चीजों को व्यवस्थित रखा जाए. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए तमाम तरह के उपाय अपनाए जाते हैं. धन-वैभव और संपन्नता के लिए घर की साफ सफाई आवश्यक है. घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए घर में चीजों को व्यवस्थित रखना होगा. घर के वास्तु (Vastu Tips) को दूर करने के लिए  (Vastu Tips for Money) को कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं.


वास्तु दोष में करें ये उपाय (Vastu Tips)



  1. अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा का एहसास होने पर घर के दक्षिण पूर्व दिशा में मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी. घर में नमक और फिटकरी डालकर पोछा लगाने से घर की नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है.

  2. वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार घर को साफ सुथरा और रोशनी से भरपूर होना चाहिए. घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए घर के वायव्य कोण पर दीपक जलाकर रखना चाहिए.

  3. घर के मुख्य द्वार पर रोली और चंदन से स्वास्तिक का चिन्ह बना दिया जाए तो उस घर से वास्तु दोष (Vastu Tips ) दूर हो जाता है. हिंदू धर्म में स्वास्तिक का निशान सभी पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. जिस घर में स्वास्तिक का निशान मुख्य द्वार पर बनाया जाता है. उस घर में लक्ष्मी प्रवेश करती हैं.

  4. घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर घी के दीपक रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. अगर घर के मुख्य द्वार पर एक लोटे में पानी रखें और सुबह पानी को घर से फेंक बाहर फेंक दें. इससे घर परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

  5. घर के वास्तु दोष (Vastu Tips) को दूर करने के लिए घर के दक्षिण पश्चिम की दिशा में दीपक जलाने से लाभ प्राप्त होता है. लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहे इसके लिए घर को वास्तु दोष से मुक्त होना चाहिए.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.