हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख शांति रहे. घर के सभी सदस्यों में परस्पर प्रेम बना रहे लेकिन चाहकर भी ऐसा नहीं हो पाता है. ऐसे मौके आ ही जाते हैं जब घर में सदस्यों के बीच कोई विवाद उभर आता है और घर में तनाव बना रहता है.


यदि आप ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं तो वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुछ तस्वीरें लगाने से घर में सुख शांति की स्थापना होती है और परिवार के सदस्यों में प्रेम और आदर बना रहता है.


घर में ऐसी तस्वीर लगाएं  जिसमें आपका पूरा परिवार एक साथ हंसता खुशहाल नजर आता हो. इस तस्वीर को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां आते जाते वक्त हर समय आपकी नजर पड़ती रहे. इससे घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेमभाव बढ़ता है, और जल्द ही घर में खुशियां आती हैं।


अगर पति-पत्नि के संबंधों में दूरिया आ गई हैं तो बेडरूम राधा कृष्ण की तस्वीर लगानी चाहिए. इसके अलावा हंसों के जोड़े की तस्वीर भी लगाई जा सकती है. इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता है। शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में कभी भी पानी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इससे संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


शिव कथा: महादेव ने क्यों चुना नंदी को अपना वाहन, जानें यह रहस्य