Vastu Rules For TV: अक्सर देखने कोई मिलता है कि घरों में टीवी या तो लिविंग रूम में होता है या फिर बेडरूम. हालांकि, वास्तु के अनुसार भी घर में टीवी लगाने के लिए एक निश्चित दिशा है. घर में टीवी अगर गलत दिशा में लगा है तो परिवार के सदस्यों के जीवन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वास्तु के अनुसार घर में टीवी की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि टीवी देखते समय व्यक्ति का चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ हो. अगर आप भी वास्तु के अनुसार टीवी को सही दिशा लगाना चाहते हैं तो देने आपको बता रहें हैं कि किस दिशा में टीवी रखना अच्छा होता है और इसे किस दिशा में नहीं. 


इस तरह से लगाएं टीवी



  • कभी भी टीवी घर के उत्तर-पूर्व कोने में ना लगाएं. इस दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का मार्ग बाधित होने लगता है और घर में नकारात्मकता आती है.

  • लिविंग रूम में टीवी दक्षिण पूर्व दिशा में रखें,क्योंकि दक्षिण पश्चिम व उत्तर पूर्व दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा  आती है और घर में रहने वाले लोगों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है.

  • वास्तु के अनुसार बेडरूम में टीवी  दक्षिण पूर्व के कोने में लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि टीवी बेडरूम के सेंटर में ना हो, इससे दांपत्य जीवन में कलह उत्पन्न होती है.

  • कमरे में टीवी को कुछ ऐसे लगाएं कि वह पूर्व की दीवार के साथ रहे. ऐसा करने पर टीवी देखते समय परिवार के सदस्यों के का मुंह  हमेशा पूर्व की दिशा में ही रहेगा, जो वास्तु के अनुसार अति उत्तम है.

  • कभी भी टीवी घर के प्रवेश द्वार के सामने नहीं होना चाहिए. वास्तु के अनुसार प्रवेश द्वार के सामने टीवी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे परिवार में आपसी मतभेद होता है.

  • बेडरूम में टीवी सेट है तो सोते समय उसकी स्क्रीन पर कवर जरूर चढ़ा दें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो यह एक बड़ा दोष है और इस दोष के कारण घर में कलह का वातावरण बन सकता है.

  • सही दिशा के अलावा कभी भी टीवी पर धूल जमा न होने दें. हमेशा साफ रखें. क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता ऊर्जा आती है.


ये भी पढ़ें :-Calendar Direction: घर में लगा कैलेंडर कहीं सुख-समृद्धि और प्रगति में रुकावट तो नहीं, जानें कैसे?


Tips For Graha Dosh: खराब ग्रह दशा से होती हैं दुर्घटनाएं, इन उपायों से करें दूर




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.