हमारे दैनिक जीवन के प्रत्येक कार्य पर वास्तु शास्त्र के नियम लागू होते हैं. सोना भी उनमें से एक हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर सोते समय आपने सही दिशा का ध्यान नहीं रखा तो आपको मुश्किल का सामाना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है और सोते समय भी दिशाओं का ध्यान रखना चाहिए. आपके पैर किस दिशा में और सिर किस दिशा में यह जानना बेहद जरूरी है.
जानते हैं क्या कहते हैं वास्तु के नियम:-
- उत्तर दिशा में सिर करके सोने से बुरे सपने आते हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ता है और मन भी काबू में नहीं रहता है.
- पश्चिम दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए. इस दिशा में यदि आप सिर रखकर सोने से आपके पैर पूर्व दिशा में होते हैं. पूर्व दिशा देवी-देवताओं की दिशा मानी गई है.
- पूर्व दिशा में सोना सबसे शुभ माना गया है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिशा में सोने वाला शख्स बुद्धिमान होता है. वह जिस भी कार्यक्षेत्र से जुड़ा होता है उसमें उसे सफलता मिलती है.
- अगर आप व्यवसाय या फिर नौकरी करते हैं तो हमेशा पूर्व दिशा में सिर करके ही सोना चाहिए. इससे करियर में उन्नति मिलती है.
- अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए. पूर्व दिशा में सिर करके सोने से एकाग्रता बढ़ती है.
यह भी पढ़ें:
Vastu Tips: अगर इस दिशा में बना है टॉयलेट तो रुक जाएगा घर में धन का आना