घर की सुख शांति और खुशहाली के लिए वास्तुशात्र में कई उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के उपाय अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मिट्टी से बनी चार चीजें ऐसी हैं कि अगर आपने उन्हें अपने घर में रखा तो आपका घर खुशियों से भर जाएगा.
मिट्टी का दीपक
वास्तु शास्त्र में मिट्टी के दीपक का बहुत महत्व माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि मिट्टी का दीपक घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है.
मिट्टी का घड़ा
मिट्टी का घड़ा भी वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. हालांकि इसके साथ कुछ नियमों का भी पालन करना होता है. मिट्टी के घड़े में गर्मियों के मौसम में पानी भरकर रखें लेकिन सर्दियों में घड़ा खाली न रखें उसमें अनाज भरकर रखें. घर का घड़ा कभी खाली नहीं रहना चाहिए. खाली घड़ा घर की खुशियों पर नकारात्मक असर डालता है.
मिट्टी की मूर्तियां
घर में मिट्टी से बनी मूर्तियां रखनी चाहिए ये अपने साथ सुख और समृद्धि लेकर आती हैं. पूजा के लिए भी मिट्टी की मूर्ति ही लानी चाहिए. मिट्टी की मूर्तियां घर में पैसों की तंगी को भी दूर करती हैं.
मिट्टी का गमला
मिट्टी के गमले भी आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं. यह परिवार के सदस्यों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छे हैं. माना जाता है कि मिट्टी के गमलों को घर में लगाने से मन में शांति का वास होता है.
यह भी पढ़ें:
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में हो रही है मुश्किल, ये उपाय आपके आ सकते हैं काम
Vastu: घर में जरूर रखें मिट्टी के ये 4 चीजें, सुख-समृद्धि और धन की होगी प्राप्ति
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Nov 2020 07:07 PM (IST)
वास्तु शास्त्र के उपाय अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -