एक्सप्लोरर
Vastu: जानें किस दिशा में धन रखने से होता है फायदा, कहां नहीं रखना चाहिए पैसा
वास्तु में धन और आभूषणों के लिए विशेष दिशा को उचित बताया गया है. अगर आपने उचित दिशा में धन को रखा तो आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.

वास्तु में दिशाओं का काफी महत्व है. हर चीज के लिए दिशा निर्धारित की गई है. यदि सही दिशा में कोई वस्तु न दी जाए तो वह नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. वास्तु में धन और आभूषणों के लिए विशेष दिशा को उचित बताया गया है. अगर आपने उचित दिशा में धन को रखा तो आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. अगर आपने गलत दिशा में धन रखा तो आपको पैसों की हानि उठानी पड़ सकती है. जानते हैं धन को लेकर क्या कहते हैं वास्तु के नियम-
यहां न रखें धन
- आग्नेय कोण में धन रखने से धन घटता है. बता दें दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा को आग्नेय कोण कहते हैं.
- यदि दक्षिण दिशा में धन रखा तो कोई नुकसान नहीं होग लेकिन बढ़ोतरी भी नहीं होगी.
- नैऋत्य कोण यानि दक्षिण और पश्चिम के बीच की दिशा में धन रखने से पैसा टिकता है और लेकिन उसके साथ कब क्या होगा यह नहीं कहा जा सकता. यह भी कहा जाता है कि इस दिशा में वही धन रखता है जिसने पैसा गलत तरीके से कमाया हो.
- पश्चिम और उत्तर के बीच की दिशा को वायव्य कोण कहते हैं। यहां धन रखा हो तो बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है.
- पश्चिम दिशा में धन और आभूषण रखने से कोई खास लाभ नहीं मिलता है.
यहां रखें धन
- उत्तर दिशा धन रखने के लिए सबसे उपयुक्त. इस दिशा के स्वामी कुबेर हैं.
- उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहते हैं। मान्यता है कि इस दिशा में वही पैसा रखता है जो बहुत बुद्धिमान होता है.
- पूर्व दिशा में घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और उसमें बढ़ोतरी होती रहती है.
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 30 नवंबर: आज के दिन कर्ज लेने से बचें, जानें इन 4 राशियों का राशिफल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion